Gadget News: आईक्यू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन 22 फरवरी को लॉन्च होगा, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ लेदर फिनिश, एक्सपेक्टेड की…
टेक डेस्क :- समय-समय पर चायनीज कंपनी भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है ।22 फरवरी को भी चीनी टेक कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम iQOO नियो नो प्रो है। इस फोन के बारे में कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट और सोशल मीडिया पर जानकारी अपलोड की है। कंपनी ने फोन लॉन्च करने से पहले इस फोन की स्पेसिफिकेशन जानकारी भी दी है। आईए जानते हैं क्या है इस फोन की खासियत।
चीनी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया एक नया स्मार्टफोन
हाल ही में भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है इस फोन की स्क्रीन 6.78 इंच की अमोलेड डिस्पले स्क्रीन है। इसके अंदर 144 रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें 3000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है। अगर हम इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन के कैमरे के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के अंदर दो वेरिएंट्स उपलब्ध है। इसमें 8GB रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम प्लस 256gb इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
क्या है इस फोन की खासियत और कीमत
अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसके अंदर 5160mAh की बैटरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 120 वोट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और चार्जिंग में ऑडियो जैक के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 34999 रुपए है।