Airtel को टक्कर देने Jio ने फिर लांच किया फ्री प्लान, बस करना होगा इतने रूपए का छोटा सा रिचार्ज
टेक डेस्क :- एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए काफी सारे Plan लेकर आती है। लेकिन जिओ कंपनी भी एयरटेल को टक्कर देने के लिए नए प्लान लॉन्च करती रहती है। हाल ही में जियो ने एक और नए प्लान को लांच किया है जिसमें ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा और 14 ओटीटी App का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस Plan को लेने के बाद ग्राहक जिओ टीवी एप्लीकेशन के माध्यम से लाइव TV भी देख सकता है। आईए जानते हैं कौन सा है Jio का यह प्लान।
जिओ कंपनी ने लॉन्च किए कुछ नए प्लान
जिओ कंपनी ने हाल ही में कुछ नए प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 148, 398, 1198 और 4498 रुपए के प्लान शामिल है। इन प्लान को खरीदने पर ग्राहक को काफी सारे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। सब प्लान के अलग-अलग फायदे हैं। अगर आप 1198 रुपए का प्लान लेने का सोच रहे हैं तो इस प्लान में आपको 84 दिन की वैधता दी जा रही है। इतना ही नहीं इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। हर रोज ग्राहक को 2GB डाटा और 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। साथ ही ग्राहक को जिओ टीवी एप्लीकेशन भी दिया जा रहा है, जिससे ग्राहक लाइव टीवी का आनंद उठा सकते हैं।
ग्राहक को मिलेगा 14 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन
14 OTT Subscription ऑफर में Jio TV Premium शामिल है जिसमें Jio Cinema Premium, Disney+Hotstar, Zee5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON और Kanchcha Lannka का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला हैं। इस प्लान को आप जिओ की ऑनलाइन वेबसाइट से ले सकते हैं।