Jio लेकर आया नया सुपरहिट प्लान, सिर्फ ₹250 मंथली खर्च में मिलेगी एक साल से ज्यादा चलेगी SIM
नई दिल्ली :- Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान Launch करती रहती है. जब से जिओ ने 5G लॉन्च किया है तब से जिओ के काफी सारी Customer बढ़ गए हैं. कस्टमर को फायदा मिल सके इसलिए जिओ कंपनी नया कुछ करने में लगी रहती है. Jio के काफी सारे Customer Monthly Recharge करवाते हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जो मंथली रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं और वह सालाना प्लान को लेते हैं. सालाना Plan लेने के लिए कस्टमर ऐसे Plan को तलाशते हैं जिससे उन्हें मंथली प्लान से ज्यादा फायदा मिलता है.
Jio कंपनी लेकर आई है एक नया प्लान
आज हम आपको जिओ के एक ऐसे सालाना प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको हर महीने का खर्च कम आएगा और फायदा भी ज्यादा मिलेगा. जिओ का यह प्लान केवल ₹2999 का है. इस प्लान से आपको मंथली खर्च केवल ₹250 आता है. आज हम बताएंगे कि रिलायंस जिओ ₹2999 के प्रीपेड प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
क्या-क्या मिलेंगे फायदे
अगर हम जिओ के 2999 रुपए के प्लान को लेते हैं तो हमें 12 महीने की वैलिडिटी मिलती है. हमारा सिम पूरे 365 दिन एक्टिवेट रहता है. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें आपको 23 दिन Extra Validity दी जाती हैं. यानी आप का प्लान 365 की जगह 388 दिन तक चलता है. यह रिचार्ज करवाने के बाद आपका हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से पीछा छूट जाएगा. इस प्लान के तहत आपको हर रोज 2.5 GB डाटा मिलेगा. डाटा खत्म होने के बाद Internet की Speed घटकर 64Kbps रह जाएगी. अगर हम इस प्लान का हर महीने खर्च कैलकुलेट करते हैं तो केवल हमें ₹250 महीना पड़ता है.
मिलता है फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर हम पूरे साल का प्लान एक साथ लेते हैं तो हमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. साथ ही लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सर्विस भी ग्राहक को दी जाती है. इस Plan के दौरान हमें रोजाना 100 SMS फ्री मिलते हैं. अगर हम इस प्लान के अन्य फायदे की बात करें तो प्लान में आपको जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड समेत जिओ एप का Free सब्सक्रिप्शन भी साथ दिया जाएगा. साथ ही आपको 5जी सर्विस का फायदा भी मिलेगा.