Jio ने दी अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब इन यूजर्स को पूरे 1 महीने मिलेगा फ्री WiFi का लाभ
टेक डेस्क :- Jio Company अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कुछ नया करने के प्रयास में लगी रहती हैं. कुछ समय पहले Reliance Jio द्वारा देश के बड़े-बड़े शहरों में 5G Launch किया गया था. इसके बाद काफी मेट्रो सिटी में वाईफाई सेवा या फिर जिओ फाइबर का इस्तेमाल भी Start किया गया था. भारत में लाखों लोग हैं जो Fibre का इस्तेमाल कर रहे हैं. फाइबर के इस्तेमाल से लोगों को High speed Internet Data Connectivity Offer किया जाता है. हाल ही में खबर आई है कि जिओ ने अपने यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है.
जिओ फाइबर पोस्टपेड प्लान पर मिलेगी फ्री इंस्टॉलेशन
अगर आप भी एक महीने के लिए Free में वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यह खुशखबरी उन लोगों के लिए है जो जिओ फाइबर पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल करते हैं. जिओ फाइबर Post paid प्लान को Select करने पर उन्हें कोई भी Installation Charge देने की जरूरत नहीं है. कंपनी की तरफ से उन्हें फ्री में वाई-फाई दिया जाएगा. इसके लिए ग्राहक को कम से कम 6 महीने का वाई-फाई Recharge करवाना होगा. अगर आप प्रीपेड जिओ फाइबर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹1500 इंस्टालेशन चार्ज का भुगतान करना होगा. आपको एक महीने के लिए फ्री वाई-फाई का लाभ भी दिया जाएगा.
प्रीपेड कनेक्शन पर मिलेगा 30 दिन का फ्री WiFi
कंपनी ने ऐलान किया है कि कोई भी ग्राहक जिओ फाइबर या फिर नया कनेक्शन लेने का Plan बना रहा है तो उसे कंपनी की तरफ से 30 दिन के लिए फ्री में High Speed Internet दिया जाएगा. लेकिन आपको एक साथ 12 महीने का रिचार्ज करवाना होगा. 12 महीने के रिचार्ज पर आपको 13 महीने की वैधता दी जाएगी. अगर आप 6 महीने के लिए रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 15 दिन Extra कनेक्टिविटी दी जाएगी.