Jio News: Jio ने मचा दिया बवाल, Airtel-Vi-BSNL को पछाड़ कर पहुंची नंबर 1 के पायदान पर
टेक डेस्क :- टेलीकॉम सेक्टर में Jio और Airtel के बीच तगड़ा मुकाबला चलता रहता है. Jio इस सेक्टर में अपना पैर अच्छी तरह से जमा कर नंबर वन पद पर पहुंच गया है. इन हालातों के चलते ऐसी संभावना है कि आने वाले समय में टेलीकॉम सेक्टर में सिर्फ दो कंपनियां बचेंगी Jio तथा Airtel. ऐसा होने का कारण यह है कि Vodafone-Idea और BSNL के यूजर अब इन कंपनियों को छोड़कर जिओ की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
नए यूज़र्स के जुड़ने का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया
TRAI की जून की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में Jio नेटवर्क के Users में करीबन 3.73 लाख नए Users का इजाफा हुआ है. आज तक नेटवर्क के नए यूजर्स का इससे बड़ा आंकड़ा सामने नहीं आया है. इसके विपरीत Airtel और Vodafone-Idea ने अपने काफी Users को खो दिया है. सबसे ज्यादा नए यूजर जिओ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं. जिओ के साथ सबसे ज्यादा Users फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीनों में जुड़े हैं. अप्रैल 2023 में Airtel ने लगभग 1.39 लाख और Vodafone-Idea ने करीब 81 हज़ार यूज़र्स खो दिए. लेकिन BSNL के साथ अप्रैल 2023 में लगभग 33 हज़ार नए Users जुड़े हैं.
किस नेटवर्क ने कितने यूज़र्स खोए और किसने कितने जोड़े
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ Jio के साथ फरवरी से लेकर अप्रैल तक 9.26 लाख नए Users जुड़े हैं. इसके विपरीत Vodafone-Idea ने फरवरी से अप्रैल तक करीबन 3.31 लाख Users को खो दिया है. वहीं BSNL के लगभग 3.50 लाख Users कम हो गए हैं. हालांकि इन 3 महीनों में Airtel के साथ सिर्फ 60 हज़ार नए Users जुड़े हैं. अप्रैल 2023 में पूर्वी उत्तर प्रदेश से करीबन 9.96 करोड़ Users थे जिनमें से ज्यादातर Users जियो के साथ जुड़ रहे हैं.