Gadget

Jio Number Choice Plan: अब जियो मे चुन सकेंगे आपकी अपनी पसंद का नंबर, सिर्फ 499 रुपये लगेगा चार्ज

नई दिल्ली :- जिओ के द्वारा अब आप Postpaid Number को उनके द्वारा दिए गए 4 Digit Combination में से चुन सकते हैं. My Smart Price जो कि एक Tech Website है, इसने यह सबसे पहली कंपनी देखी है जिसकी Website पर यह Service हो. Website पर Jio Choice Number का Feature है जो कि नए जिओ Postpaid Users के लिए Available है. सबसे पहले User को OTP की मदद से Sign In करना होगा और 4 अंकों के Combination का अपना पसंद का नंबर चुनना होगा. जिओ कंपनी ने जिओ Postpaid Users के लिए जो पसंद का नंबर चुनने का मौका निकाला है इसको Choice Number नाम दिया है. फिलहाल यह Facility सिर्फ Postpaid Users के लिए है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

₹499 की Booking Amount भरकर चुन सकते हैं अपनी पसंद का नंबर

Users को पहले ₹499 की Booking Amount देनी होगी. उसके बाद उनको Booking Code मिलेगा. फिर वह Delivery Schedule करके सिम Activate करवा सकेंगे. जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो सबसे पहले आपसे 4 अंकों का Combination मांगा जाएगा. इस Combination में आप की वर्षगांठ, जन्मतिथि, पसंदीदा वर्ष या कोई भी दूसरी संख्या हो सकती है. वेबसाइट आपको 4 Digit के काफी Options भी देगी लेकिन अंत में आपके द्वारा चुने गए 4 Digit ही Final होंगे.

15 दिनों के अंदर हो जायेगा सिम एक्टिवेट

अपना पसंदीदा नंबर लेने के बाद आपको Book पर Click करना है और ₹499 भरने हैं जिससे की आपके घर आपकी सिम आ जाए. चुना गया नंबर 15 दिनों के अंदर बुक किए गए सर्कल में Active होना चाहिए. यह Feature पिछले कुछ समय से Vodafone-Idea या Vi द्वारा भी दिया जा रहा है. लेकिन वह पोस्टपेड के साथ-साथ प्रीपेड यूजर्स को भी यह Service दे रही है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पसंदीदा नंबर चुनने के लिए क्या Steps करने होंगे Follow

जिस भी किसी को ऐसा नंबर चाहिए वह अपना मनचाहा Combination दे सकता है या फ्री प्रीमियम नंबरों में से कोई भी एक चुन सकता है. अपना मनचाहा जिओ पोस्टपेड चलना और प्राइवेट जिओ पोस्टपेड नंबर को चुनना काफी सरल है. नीचे दिए गए Steps को Follow कर आप अपनी पसंद का जिओ पोस्टपेड नंबर चुन सकेंगे.

1. जिओ चॉइस नंबर के ऑफिशियल पेज पर जाएं.
2. स्टार्ट बटन पर क्लिक करें.
3. ओटीपी के लिए अपना वर्तमान का नंबर दें.
4. अपना नाम, पिनकोड और पसंदीदा अंक भरे.
5. दिए गए ऑप्शंस में से अपने पसंदीदा अंको के संयोजन को चुने.
6. उसके बाद अपने मनचाहे नंबर की अगली किताब पर जाएं.
7. अपना मनचाहा नंबर लेने के लिए ₹499 भरे.
8. इसके बाद आपको एक बुकिंग कोड प्राप्त होगा.
9. जिओ एजेंट को आपको यही इनकमिंग बुकिंग कोड देना होगा.
10. बुकिंग होते ही 15 दिनों के अंदर आपका जिओ नंबर एक्टिव होगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button