Jio Recharge Plan: जिओ यूजर्स के लिए खुशखबरी कंपनी ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान एक रिचार्ज और 84 दिन की टेंशन खत्म
टेक डेस्क, Jio Recharge Plan :- रिलायंस जिओ अपने Customer के लिए काफी किफायती और Best Plans लॉन्च करती रहती है. कुछ समय पहले भी रिलायंस जिओ ने दो नए प्रीपेड प्लान को लांच किया था और हाल ही में भी खबर आई है कि रिलायंस जिओ ने ग्राहकों के लिए Two New Prepaid प्लांस फिर से लांच किए हैं. इस प्लान में ग्राहक को कॉलिंग, एसएमएस और डाटा का लाभ दिया जाएगा. साथ ही कंपनी कुछ OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन भी Free में देगी. आईए जानते हैं कौन से हैं यह नए प्लान.
रिलायंस जिओ ने लॉन्च किए दो नए प्लान
रिलायंस जिओ ने अपने कस्टमर के लिए 349 और 789 रुपए के दो प्रीपेड प्लान को लांच किया है. 349 के प्लान में ग्राहक को 84 दिन की अनलिमिटेड कॉल की वैलिडिटी मिलेगी, साथ ही ग्राहक को प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा, 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी ग्राहक को Jio Sawan Pro, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का एक्सेस भी मुफ्त में देगी.
फ्री में मिलेंगे जिओ के काफी सारे सब्सक्रिप्शन
वहीं अगर हम जिओ रिलायंस के 789 रुपए के प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहक को 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, साथ ही प्रतिदिन 2GB Data और 100 एसएमएस दिए जाएंगे. साथ ही कंपनी ग्राहक को जियोसावन प्रो, जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में देगी.
कुछ समय पहले लांच किया था 269 का प्लान
कुछ समय पहले कंपनी ने प्रीपेड प्लान में 269 रुपए का प्लान भी ऐड किया था, जिसमें ग्राहक को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ- साथ प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा दिया जाता है. वहीं 529 रुपए का रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहक को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ डेढ़ जीबी डाटा दिया जाता है. कंपनी ने ग्राहक के लिए 589 का 56 दिन का प्लान भी लॉन्च किया था जिसमें प्रतिदिन 2GB Data दिया जाता है.
999 के प्लान में मिलेगा 2.5 जीबी का प्रतिदिन डाटा
अगर हम एयरटेल की बात करें तो एयरटेल अपने ग्राहकों को 24 और 90 दिन के चार प्लान देती है. वैसा ही प्लान जिओ की तरफ से भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 999, 839, 779 और 719 रुपए है. 779 रुपए वाले Recharge में 90 दिन की Validity 1.5 GB Data और 100 sms की सुविधा मिलती है. वही 719 वाले रिचार्ज में 84 दिन की वैलिडिटी डेढ़ जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है. 839 वाले में 2G और 999 वाले रिचार्ज में ढाई जीबी Data हर रोज ग्राहक को दिया जाता है.