Jio के इस सस्ते प्लान ने मार्किट में मचाया आतंक, सिर्फ इतने रूपए में 84 दिन के लिए मिल रहा है अनलिमिटेड कालिंग और डाटा
टेक डेस्क :- भारत में काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं. लेकिन अभी सबसे ज्यादा नाम रिलायंस Jio कंपनी का है. रिलायंस जिओ अपनी ग्राहकों के लिए काफी सारे किफायती Plans लॉन्च करती रहती है. कुछ समय पहले भी कंपनी ने एक बहुत ही खास प्लान लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहक को 1 दिन का ढाई GB डाटा दिया जाता था. हाल ही में Jio ने एक और प्लान को लांच किया है. आईए जानते हैं प्लान की पूरी जानकारी.
Jio ने लांच किया नया प्लान
कंपनी ने एक 666 का प्लान Launch किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होती है. इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जाएगी. आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं. यूजर को हर रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. टोटल डाटा 126 जीबी मिलेगा. डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो कर 64 केबीपीएस रह जाएगी.
मुफ्त में मिलेंगे काफी सारे सब्सक्रिप्शन
Jio के इस प्लान में ग्राहक को हर रोज 100 एसएमएस फ्री में दिए जाएंगे, साथ ही जिओ सिनेमा, जिओटीवी, जियोसावन, जिओ मीत जैसी App का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा. कुछ समय पहले ही जिओ ने 5G Interyलांच किया है. 5G नेट लॉन्च करने के बाद अब जियो 5G फोन को भी लॉन्च करने वाली है. कंपनी काफी समय से 5G फोन पर काम कर रही है. कंपनी का 5G फोन सबसे सस्ता फोन होगा. कंपनी अपने 5G फोन को दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है.