Jio Recharge Plan: Jio का ये रिचार्ज देगा 388 दिनों का मजा, इतनी तगड़ी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे अनलिमिटेड ऑफर्स
टेक डेस्क :- Jio अपने ग्राहक के लिए वैसे तो काफी सारे प्लान ऑफर लेकर आता है. लेकिन अभी जियो अपने ग्राहकों के लिए एक Long Validity का नया Plan लेकर आया है. यह Plan केवल किफायती ही नहीं बल्कि इस प्लान को Active करवाने के बाद आपको 1 साल के Recharge से छुटकारा मिल जाएगा. वैसे तो ज्यादातर लोग Monthly Recharge Plan लेते हैं लेकिन यह लोंग वैलिडिटी का Plan Offer लेने के बाद मंथली Recharge करवाने के झंझट से पीछा छूट जाता है. इस प्लान में Customer को ना सिर्फ लंबी वैलिडिटी मिलती है बल्कि साथ साथ भारी भरकम डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का फायदा भी दिया जाता है. आइए जानते हैं कौन सा है जिओ का नया प्लान.
जियो ने लॉन्च किया एक नया प्लान
आज हम जिओ के जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह प्लान केवल 2999 में होता है. इस प्लान में ग्राहक को पूरे 1 साल का डाटा ऑफर और वैलिडिटी दी जाती है. ऐसे में आपको हर महीने रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लान में जिओ कंपनी 912 जीबी डाटा देती है. अगर हम हर रोज के हिसाब से Data देखें तो हमें प्रतिदिन 2.5 GB तक डाटा मिलेगा. इस प्लान में हमें हर रोज 100 s.m.s. भी Free दिए जाएंगे.
मिलेंगे काफी सारे फायदे
अगर आप जियो का 2999 वाला रिचार्ज करवाते हैं तो इससे आपको न केवल अनलिमिटेड वॉइस कॉल, इंटरनेट डाटा और एसएमएस मिलता है, बल्कि साथ में 365 दिन के अलावा 23 दिन Extra वैलिडिटी का ऑफर भी दिया जाता है. यानी कि एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको 388 दिन तक राहत मिलेगी. वही अगर डाटा की बात करें तो कंपनी कंप्लीमेंट्री 87 जीबी डाटा ऑफर कर रही है. इस प्लान के साथ आपको काफी और भी फायदे मिलेंगे जैसे कि आपको जिओ सब्सक्रिप्शन, जिओ सिनेमा, जिओ टीवी, जिओ क्लाउड आदि की सुविधा भी दी जाएगी.