Jio News: Jio ने अचानक से बंद किया ये पॉपुलर ऐप, प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज पर अब नहीं मिलेंगे ये फ्री के बेनिफिट्स
टेक डेस्क :- Jio की सिम यूज करने वालों के लिए जिओ की तरफ से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. पता लगा है कि जिओ ने अपनी एक सर्विस को चुपके से बंद कर दिया है, जिसके बाद से अब प्रीपेड या पोस्टपेड रिचार्ज करवाने वाले ग्राहक को यह मुफ्त सुविधा नहीं दी जाएगी. जिओ ने कहा है कि मोबाइल सिक्योरिटी ऐप जियोसिक्योरिटी को अब हटा दिया गया है. अभी तक यह ऐप पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर को फ्री में उपलब्ध कराई जाती थी. इस ऐप को जिओ वेबसाइट से भी रिमूव कर दिया गया है. आइए जानते हैं कंपनी ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया.
इस कंपनी ने अचानक बंद किया यह ऐप
Jio के बयान के मुताबिक जिओ सिक्योरिटी एक मोबाइल एंटीवायरस है, जो एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस सिक्योरिटी फीचर में काफी सारी सुविधाएं मिलती है. उसमें सिक्योरिटी फाइंड माय फोन डिवाइस रिकवरी जैसे Features शामिल हैं. एक रिपोर्ट से पता लगा है कि जियो कि यह ऐप गूगल Play Store से पूरी तरह से हटा दी गई है. मोबाइल एंटीवायरस एप को एप्पल प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है. मतलब यूजर फ्री में जिओ सिक्योरिटी एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. क्या इसे Paid वर्जन में फिर से लाया जाएगा इसके बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
सिक्योरिटी एप से ग्राहक को मिलती थी सुरक्षा
टेलीकॉम रिपोर्ट के अनुसार Jio सिक्योरिटी App का काम जिओ रिजल्ट यूजर्स को किसी भी साइबर अटैक या अन्य गतिविधियों के बारे में Alert करना है. जैसे अगर आपका वाईफाई असुरक्षित है तो उसे लेकर Jio Security आपको पहले ही अलर्ट जारी कर देगा. वही आपकी Device पर कोई साइबर अटैक होने वाला है तो उसको लेकर भी आपको पहले ही चेतावनी मिल जाएगी.