Gadget

JioBharat Phone: जिओ के नए फोन से जुड़ेंगे करोड़ो नए ग्राहक, एयरटेल- Vi में मची खलबली

टेक डेस्क :- रिलायंस जिओ की तरफ से भारत में ₹999 में किफायती 4G फोन JioBharat 4G V2 लॉन्च कर दिया गया है. काफी Analysts कह रहे हैं कि इस कीमत की वजह से Airtel और Vi के 2G ग्राहक जिओ की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है बाजार में जिओ का ₹999 में नया इंटरनेट इनेबल 4G फीचर फोन 2G फोन पर भारी पड़ सकता है. वहीं इसकी मदद से जिओ का रेवेन्यू तो बढ़ेगा ही साथ ही 100mn ग्राहक भी जुड़ सकते हैं. संभावना है कि जिओ भारत V2 के चलते Airtel और Vi भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने से बचेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जिओ के प्लान बाकी कंपनियों के प्लान के मुकाबले 31% सस्ते

हालांकि यह Device सिर्फ जिओ के नेटवर्क पर काम करेगा और इसमें कुछ एप्स प्री इंस्टॉल होंगे जैसे Jioसिनेमा और Jio सावन. इस डिवाइस के लिए जिओ ने ₹123 का 28 दिनों तक की वैधता वाला मंथली प्लान और ₹1234 का वार्षिक वैधता वाला एनुअल प्लान लॉन्च किया है. दोनों प्लान में यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 0.5GB डाटा का लाभ ले पाएंगे. कंपनी का कहना है कि बाकी कंपनियों के प्लान के मुकाबले यह प्लांस 31% सस्ते और 7 गुना ज्यादा डाटा देते हैं.

एयरटेल की कीमतों में बढ़ोतरी की अब उम्मीद कम

जिओ की इस नई पेशकश की वजह से Airtel और Vi के 2G ग्राहक अब जिओ की तरफ आकर्षित हो सकते हैं. JP मॉर्गन का कहना है कि इस पेशकश की वजह से Airtel को भारी रिस्क लेना पड़ेगा. कुछ समय पहले ही Airtel ने अपने 2G प्लान के दाम को ₹99 से ₹155 कर दिया था. जिओ 2G में काम नहीं कर पाता और Vi आए दिन अपने Customers खो रहा है. इसके चलते संभावना थी कि Airtel अपने दामों में बढ़ोतरी करेगा लेकिन अब जिओ के द्वारा लांच किए गए इस प्लान की वजह से हो सकता है Airtel अगले 12 से 18 महीने तक अपने टैरिफ में बढ़ोतरी ना करे.

एयरटेल के EBITDA पर पड़ेगा प्रभाव

फाइनेंसियल सर्विस फर्म Emkay का कहना है कि दामों की वजह से Airtel के समेकित EBITDA पर 6% तक प्रभाव पड़ सकता है. Vi और Airtel के पास Q4FY23 के समाप्त होने तक 103mn और 111mn 2G ग्राहक थे जिनका रेवेन्यू में 26% और 20% तक का योगदान था. यदि 40% 2G यूजर जियो भारत में शिफ्ट हो गए तो Vi और Airtel के मोबाइल रेवेन्यू पर 11% और 8% तक प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही इनके EBITDA पर 19% और 11% क्रमशः प्रभाव पड़ सकता है. वहीं Airtel के समेकित EBITDA पर 6% तक प्रभाव पड़ेगा.

25 करोड़ 2G ग्राहक होंगे 4G की तरफ आकर्षित

जिओ ने एक ओपन प्लेटफार्म लॉन्च किया है जिसका नाम है जियो भारत प्लेटफार्म. इस प्लेटफार्म पर बाकी कंपनियां भी सस्ते 4G लांच कर सकती हैं. जिओ का कहना है कि इस प्लेटफार्म के जरिए भारत 2G फ्री हो जाएगा और 25 करोड़ 2G ग्राहक 4G की तरफ आकर्षित होंगे. इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कॉर्बन ने शुरू कर दिया है. संभावना है कि इसके जरिए जल्दी ही 2G फीचर फोन की जगह 4G भारत सीरीज के मोबाइल लेने वाले हैं.

जियो भारत V2 4G फोन के शानदार फीचर्स

कंपनी का दावा है कि 71 ग्राम का यह जियो भारत V2 4G फोन संपूर्ण रूप से भारत में बना है. इस फोन में शानदार फीचर्स मिलेंगे जैसे HD वॉइस कॉलिंग, 128GB का SD मेमोरी कार्ड सपोर्ट और FM रेडियो. इसके अलावा इस मोबाइल में यूजर्स को 0.3MP का कैमरा, 3.5mm का हेडफोन जैक, 1000mAh की बैटरी, टॉर्च और पावरफुल लाउडस्पीकर मिलेगा. साथ ही ग्राहक जिओसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो सावन के आठ करोड़ गानों का आनंद ले पाएंगे. इसके अलावा ग्राहक जिओ पे की मदद से UPI पर लेनदेन कर सकेंगे. जिओ भारत V2 22 भारतीय भाषाओं में काम करने की क्षमता रखता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button