Jio Recharge Plan: Jio के रोजाना 5 रुपये से भी कम कीमत के प्लान ने मचाई धूम, बना सबसे सस्ता और लम्बी वैधता का प्लान
नई दिल्ली :- यदि आप भी रिलायंस Jio के लंबी Validity वाले सस्ते ऑफर की तलाश कर रहें है तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से Best Prepaid Plan की जानकारी देने वाले है. यह प्रीपेड प्लान कंपनी के Value Line- Up का हिस्सा है. इस प्लान से रिचार्ज करने पर 1 दिन का खर्च 5 रूपये से भी कम आता है. इस रिचार्ज के द्वारा आप सभी Networks पर Unlimited Calling, High Speed Data तथा Free SMS सेवा का लाभ उठा सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इंटरनेट डाटा की करनी होगी बचत
बता दे कि, Jio के रिचार्ज प्लान में Daily Data की बजाय एक साथ ही सारा डाटा दे दिया जाता है. यदि आप मोबाइल डाटा का अधिक प्रयोग नहीं करते हैं तभी यह रिचार्ज आपके लिए अच्छा है. लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के रिचार्ज कराने के कई फायदे के साथ नुकसान भी है. फायदा तो यह होता है कि आपको बार-बार रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही रिचार्ज खत्म होने का Message आपको सताता है और इसका नुकसान यह होता है कि आप प्लान को अपनी मर्जी के मुताबिक बदल नहीं सकते हैं.
अधिक समय अवधि वाला सबसे सस्ता प्लान 1559 रुपए का
आपको बता दें, कि Reliance Jio की अधिक समय अवधि वाला सबसे सस्ता प्लान 1559 रुपए का है. इस प्रीपेड प्लान के साथ उपभोक्ताओं को पूरे 336 दिनों की सेवा प्रदान की जाती है. जिसके हिसाब से आपका रोजाना का खर्च केवल 4.27 रूपये के आसपास आता है. यह आपको 3600 SMS भेजने का विकल्प प्रदान करता है. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling तथा 24 GB डाटा पूरे 336 दिनों के लिए प्रदान करता है.
ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस
आपको बता दें कि इस प्लान में कई अन्य फायदे भी दिए जाते हैं. इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस आपको दिया जाता है. रिचार्ज प्लान में दिया जाने वाला कुल 24GB डाटा यदि खत्म हो जाता है तो आपकी Internet Speed कम होकर 64Kbps रह जाती है और यदि आपको 5G सेवा का लाभ मिल रहा है और आप जियो Welcome Offer का Part हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और डाटा खत्म होने की कोई चिंता नहीं रह जाएगी.
इस Recharge में Netflix और Amazon Prime दोनों फ्री
जानकारी के मुताबिक, यदि आपको रोजाना इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है तो आप 395 रूपये और 155 रूपये की कीमत वाले वैल्यू प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. रिचार्ज प्लान में कुल 6 GB और 2 GB इंटरनेट का फायदा आपको प्राप्त होता है. प्लान के अन्य फायदे पहले बताए गए प्लान के जैसे ही है लेकिन 155 रूपये वाले प्लान के साथ Unlimited 5G डाटा का लाभ नहीं दिया जाता है. यह दोनों Plans 84 दिनों तथा 28 दिनों की समय सीमा के साथ आते हैं.