Home Safety Tips: बारिश के मौसम में आपके घर पर लगा दे बस ये छोटा सा जुगाड़, आसमानी बिजली गिरने का लोचा हो जायेगा खत्म
टेक डेस्क :- अगर आप देश के ऐसे राज्य में रहते हैं जहां पर सबसे ज्यादा बारिश होती है तो आज की यह News आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि बारिश के मौसम में आसमानी बिजली (Sky Lightning) गिरने का डर सबसे ज्यादा रहता है. आसमानी बिजली गिरने से हर साल काफी सारी मौतें होते हैं. इससे बचने के लिए घर और Office में तड़ित चालक (Lightning-Conductor) लगवाया जाता है. यह लगवाने से आसमानी बिजली से होने वाला नुकसान कम हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसे अपने घर पर लगवा सकते हैं और इसे लगाने में कितना खर्च आता है.
आसमानी बिजली से बचने के लिए लगवाए यह डिवाइस
बिजली से बचाने वाला यह लाइटिंग रोड यंत्र कॉपर से बना हुआ होता है. यह एक ऐसा Device है जो आसानी से बिजली को सोख लेता है और एक कंडक्टिव पास से उसे जमीन के अंदर पहुंचा देता है. यह लगवाने से अगर घर पर बिजली गिर भी जाती है तो उसके बाद घर पर कोई नुकसान नहीं होता है. आसमानी बिजली जमीन में जाकर खत्म हो जाती है. लाइटनिंग रोड़ दो हिस्सों में आता है. इसका ऊपर वाला हिस्सा त्रिशूल की तरह नुकीला होता है व नीचे का हिस्सा मोटा होता है.
घर बनवाते समय करवा सकते हैं इंस्टॉल
इस यंत्र को घर बनवाते समय दीवारों में इंस्टॉल किया जाता है. इसके नुकीले हिस्से को छत पर लगाया जाता है. यह बिल्डिंग से भी ऊंचा होता है व नीचे वाला हिस्सा तारों के जरिए अर्थिंग कर जमीन में गड़ा जाता है. इस डिवाइस को हमेशा नमी वाली जगह पर ही गाडा जाता है. अगर जमीन में नीचे नमी नहीं है तो इस डिवाइस को गाड़ कर मिट्टी और केमिकल पाउडर से भर दिया जाता है.
थोड़े से खर्च में ही लग जाता है यह डिवाइस
अगर आप भी आसमानी बिजली से बचने के लिए इस डिवाइस को अपने घर पर लगवाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रीशियन की सहायता से इसे लगवा सकते हैं. अगर घर बनाते समय इसे लगाया जाए तो यह आसानी से लग जाता है. लेकिन आप इसको बाद में भी लगवा सकते हैं. लाइटिंग रोड लगवाने का खर्च लगभग ₹5000 से ₹6000 आता है.