जाने इनवर्टर की बैटरी में RO और बारिश का पानी डालना कितना सही, ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती
नई दिल्ली :- आज के दौर में इनवर्टर के बिना रहना मुश्किल है. गर्मियों के दिनों में बिजली की कटौती ज्यादा होने की वजह से इनवर्टर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. हर घर में Single बैटरी का इनवर्टर जरूर मिलता है, जिससे लाइट जाने के बाद घर में उजाला और फैन चलता है. लेकिन हमें इनवर्टर का इस्तेमाल करते समय उसका ध्यान भी रखना होता है. इनवर्टर की बैटरी की Management करना बहुत जरूरी है. इनवर्टर की बैटरी में पानी डालने की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको बताएंगे कि इनवर्टर की बैटरी के लिए कौन सा पानी उचित होता है.
कब डालना चाहिए बैटरी में पानी
आमतौर पर कहा जाता है कि इनवर्टर की बैटरी में हर एक या 2 Months के बाद पानी डालना जरूरी होता है, जिससे बैटरी की Life बढ़ जाती है. अगर हम गर्मियों की बात करें तो गर्मियों में महीने में दो बार तक पानी डालना पड़ता है. क्योंकि गर्मियों में इनवर्टर का इस्तेमाल ज्यादा होता है और पानी भी जल्दी सूख जाता है.
ना करें आरो और बारिश के पानी का इस्तेमाल
क्या आपको मालूम है कि हमें इनवर्टर की बैटरी में कौन से पानी का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हम बैटरी की लाइफ लंबी कर सकें. ज्यादातर लोग इनवर्टर की बैटरी में RO वाटर या फिर बारिश का पानी डालते हैं. वही गांव में लोग नहर का पानी का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इनवर्टर की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए हमें बारिश या आरो के पानी की जगह डिस्टिल्ड वॉटर का उपयोग करना चाहिए. Distilled water इनवर्टर और दूसरी जरूरी चीजों के लिए बनाया जाता है.
Battery में डालें डिस्टिल्ड वॉटर
कभी भी बैटरी में बारिश का पानी नहीं डालना चाहिए. क्योंकि बारिश के पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक होती है जो आपकी बैटरी को नुकसान पहुंचा देती है. आपको अपने इनवर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर का प्रयोग करना चाहिए. यह पानी आप किसी भी बिजली की दुकान से ले सकते हैं. 5 लीटर की पैकिंग मात्र 70 से ₹100 में मिल जाती है. इस पानी के इस्तेमाल से आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी.