Laptop Battery Tips: ये 4 गलतियां खतरे में डाल देती हैं Laptop की बैटरी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही
टेक डेस्क :- आज के समय में सभी लोग ज्यादातर अपना काम Laptop से पूरा करते हैं. Job के दौरान व्यक्ति को 7 से 12 घंटे तक लैपटॉप का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसलिए लैपटॉप का काफी अच्छे से ध्यान रखना जरूरी है. अगर Laptop की देखभाल अच्छे से नहीं की जाएगी तो उसकी Battery की चार्ज होल्डिंग कैपेसिटी काफी कम हो जाएगी और लैपटॉप को बार-बार Charge करना पड़ेगा. अगर आप भी इस Problem से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिस वजह से लैपटॉप खराब होता है और हमें उन कारणों को करने से बचना चाहिए.
अत्यधिक गेम खेलना :- काफी सारे लोग काम के साथ-साथ लैपटॉप पर काफी घंटे तक Game भी खेलते हैं. अगर आप भी अपने लैपटॉप पर जरूर से ज्यादा गेम खेलते हैं तो इससे प्रोसेसर पर काफी असर पड़ता है, जिससे बैटरी खराब होने के चांस बढ़ते हैं.
अधिक तापमान :- कभी भी लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा तापमान वाले जगह पर नहीं करना चाहिए. इससे लैपटॉप की बैटरी पर दबाव पड़ता है और वह जल्द खराब हो जाती है.
हैवी स्टोरेज :- लैपटॉप में डाटा सेव करते हुए हमें ध्यान रखना चाहिए की Storage Full होने के बाद हम लैपटॉप में डाटा सेव ना करें. ऐसा करने से प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है और बैटरी पर भी असर पड़ता है और बैटरी धीरे- धीरे खराब होने लगती है.
लोकल चार्जर :- हमेशा फोन या फिर लैपटॉप को चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप लोकल चार्जर से लैपटॉप को चार्ज करते हैं तो बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है.