WhatsApp में मैसेज सीन होने से पहले कर दिया डिलीट, एक सेकंड में ऐसे देखे वापिस
टेक डेस्क :- आज के समय में WhatsApp एक पॉप्युलर मैसेजिंग एप बन गया है. दुनिया भर में करोड़ों लोग हैं जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप में दिन प्रतिदिन नए Features भी ऐड किए जा रहे हैं,जिससे Users को फायदा मिल रहा है. Users की प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए WhatsApp में कई तरह के Features ऐड किए गए हैं.
What’s app पर है काफी सारे Features
इन Features में से एक Feature Delete For Everyone का भी है. इस Option का इस्तेमाल करके यूजर मैसेज को सेंड करके तुरंत Delete कर सकता है ताकि मैसेज रिसीवर तक न पहुंचे. इस फीचर का User को काफी लाभ मिला है. क्योंकि बहुत बार ऐसा हो जाता था कि हम Message किसी और को कर रहे हैं लेकिन गलती से किसी और को कर देते थे, ऐसे में डिलीट फॉर एवरीवन के Feature से हम तुरंत उस मैसेज को Delete कर सकते हैं.
देख सकते हैं डिलीट किया हुआ Message
बहुत बार रिसीवर डिलीट चैट देखकर परेशान हो जाते हैं कि आखिर सामने वाले व्यक्ति ने क्या Delete किया है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि व्हाट्सएप के डिलीट किए मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं. Delete किए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं होगी. इसके लिए बस आपको अपने फोन की Settings में बदलाव करना होगा. आईए जानते हैं क्या होगा बदलाव.
कैसे करनी होगी Setting
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना है.
- यहां आपको नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको मोर सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- यहां आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप नोटिफिकेशन से उस Message को भी पढ़ सकते हैं जो मैसेज डिलीट किए गए हैं.