Mobile Phone Hacks: आपके फ़ोन नंबर को भी किया है किसी ने ब्लॉक, इन 4 तरीकों से लगाएं पता
टेक डेस्क :- आमतौर पर किसी से झगड़ा होने पर या हमारा कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नाराज हो जाते हैं तो वह हमको फ़ोन पर ब्लॉक कर देते हैं. Social Media प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करने के साथ- साथ आजकल लोग फोन पर भी ब्लॉक कर देते हैं. काफी बार हम किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा बार- बार किए गए मैसेज या कॉल से परेशान हो जाते हैं तो हम भी उनको ब्लॉक कर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि यदि किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप कैसे पता लगाएं.
नंबर पर कॉल करके चेक करें
यदि आपको महसूस होता है कि किसी ने आपको Block कर दिया है तो आपको सबसे पहले उस नंबर पर कॉल करना है. यदि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया होगा तो आपकी कॉल रिंग एक ही बार में कट जाएगी. काफी बार पूरी रिंग भी नहीं बजती. वहीं यदि किसी व्यक्ति ने ब्लॉक नहीं किया है तो आपको पूरी रिंग सुनाई देगी. यदि आपके एक रिंग सुनने के बाद ही फोन कट जाता है तो समझ लीजिए कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको Block कर दिया है.
वॉइस मेल भेजकर पता लगा सकते हैं
फोन करने के अलावा नंबर ब्लॉक है या नहीं यह पता लगाने का एक और विकल्प वॉइस मेल भेजना है. यदि आपने किसी को वॉइस मेल भेजी है और उसने आपको ब्लॉक किया है तो आपके पास वॉइस मेल का Response नहीं आएगा. यदि आपको लंबे समय तक वॉइस मेल का जवाब नहीं मिलता तो समझ लीजिए कि आपको उस लड़के ने ब्लॉक कर दिया है.
अन्य नंबरों से कॉल करके प्रयास करें
अगर उपरोक्त तरीकों में से कोई काम नहीं करता तो आपके पास एक दूसरा उपाय भी है. आप अलग- अलग नंबरों से कॉल करके कोशिश कर सकते हैं. यदि आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो उसका फोन नहीं लगेगा. हालांकि उसको यह पता चल सकता है कि आप उसको कॉल या मैसेज करने का प्रयास कर रहे हैं. जब तक वह आपको Unblock नहीं कर देता तब तक वह आपके कॉल और मैसेज नहीं देख पाएगा.
सोशल मीडिया पर संपर्क करके पता लगा सकते हैं
यदि उपरोक्त तरीकों में से कुछ काम नहीं करता तो आपके पास आखिरी रास्ता Social Media है. काफी बार ऐसा होता है कि जिस व्यक्ति ने आपको फोन पर Block किया है वह आपको सोशल मीडिया पर ब्लॉक नहीं करता. इस वजह से आप सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि आपको ब्लॉक करने की वजह क्या है.