Noise Buds Aero: 799 रुपये मे Noise ने पेश किया धांसू गेमिंग ईयरबड्स, 45 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी
टेक डेस्क, Noise Buds Aero :- हाल ही में भारतीय बाजार में Noise ने अपने नए नॉइज बड्स एयरो पेश किए हैं. यह Earbuds आपको 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे. कंपनी के द्वारा इन Earbuds को बजट Earbuds के तौर पर लांच किया गया है. आज हम आपको इयरबड्स के बारे में विस्तार से बताएंगे. आप यह पोस्ट पढ़कर इनकी कीमत से लेकर खासियत के बारे में सब कुछ जान जाएंगे.
Noise Buds Aero की ये है कीमत
भारतीय बाजार में नॉइस बड्स एयरो इयरबड्स की कीमत ₹799 तय की गई है. इसकी बिक्री की शुरुआत 1 जुलाई 2023 को दोपहर 12:00 से हो जाएगी. ग्राहक Earbuds को Myntra या फिर नॉइस की ऑफिशल वेबसाइट gonoise.com पर जाकर खरीद सकते हैं. खरीदते वक्त आपके पास चारकोल ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा.
जानें नॉइस इयरबड्स की खासियत के बारे में
नॉइज बड्स एयरो ईयरबड्स क्रोम एक्सेंट के साथ स्लीक मैट फिनिश डिजाइन के साथ बेचे जाएंगे. इन Earbuds में 13mm ड्राइवर्स हैं जोकि एएसी ऑडियो प्रारूप के साथ- साथ बढ़िया साउंड क्वालिटी भी देते हैं. यह Earbuds आपको ब्लूटूथ v5.3 तकनीक के साथ मिलेंगे. गेम्स के लिए यह Earbuds एक बेहतर विकल्प है. इसमें गेमर्स को 50ms की लो लेटेंसी मिलेगी जिससे गेमर्स लेग फ्री गेमिंग का मजा ले पाएंगे और आराम से बातचीत कर सकेंगे.
10 मिनट चार्ज करने पर देंगे 120 मिनट का प्ले टाइम
नॉइस इयरबड्स की असली खासियत इसका बैटरी बैकअप है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इन Earbuds की 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ है जिसके जरिए यूजर्स को बार-बार रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा यह भी दावा किया जा रहा है कि इनको 10 मिनट चार्ज करने पर यह 120 मिनट तक का प्ले टाइम देंगे. नॉइस बर्ड्स एयरो ईयर बर्ड्स आपको IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ एक्टिव लाइफ स्टाइल के साथ मिलेंगे जिस वजह से यह वर्कआउट या बाहरी गतिविधियों के लिए एक बेहतर विकल्प है. इनको आप USB टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से भी चार्ज कर पाएंगे.