Gadget

Nokia ने केवल ₹1299 कीमत पर लांच लिए 2 नए मोबाइल, UPI पेमेंट करने का भी मिलेगा फीचर

टेक डेस्क :- इंडिया में काफी सारे फोन के Brand है. लेकिन Nokia सबसे ज्यादा Popular और पुराना ब्रांड है. सबसे पहले नोकिया ने Keypad के फोन को लांच किया गया था. नोकिया कंपनी के फोन रफ एंड टफ Use कर सकते हैं. इस कंपनी ने 2 नए और सस्ते फोन को लांच किया है, जिसमें हमें यूपीआई का नया फीचर भी मिलेगा. आइए जानते हैं कौन से होंगे यह दो नए फोन.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

नोकिया ने लॉन्च किए दो नए फोन

नोकिआ द्वारा दो नए सस्ते फोनों को लांच किया जाएगा. यह फोन नोकिया 105 और नोकिया 106 4G है. यह फोन स्मार्टफोन ना होकर एक कीपैड फोन होगा. लेकिन इनमें यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूपीआई 123 Function दिया जाएगा. भारत में इन दोनों नए फोन की बिक्री को 18 मई से शुरू कर दिया गया है. नोकिया 105 की कीमत केवल ₹1299 हैं जबकि नोकिया 106 4G को केवल ₹2199 में Launch किया गया है. नोकिया के 105 फोन में चारकोल, सियान और रेड कलर का Option ग्राहकों को दिया जाएगा. वहीं नोकिया 106 4G में ग्राहक को चारकोल, ब्लू कलर का ऑप्शन मिलेगा.

कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट

नोकिया द्वारा लांच किए गए नए Phones में काफी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कस्टमर्स को यूपीआई 123 Pay का सपोर्ट भी दिया जाएगा. इस फोन के जरिए Users स्मार्टफोन की तरह एक कीपैड फोन में भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. इस यूपीआई फीचर्स के साथ यूजर चार अलग-अलग टेक्नोलॉजी के आधार पर Transaction कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी चार अलग-अलग टेक्नोलॉजी के आधार पर ट्रांजैक्शन हो सकती हैं.

  1. आईवीआर बेस्ट पेमेंट

अगर आप इस नोकिया फोन से पेमेंट करना चाहते हैं तो पहला तरीका IVR बेस्ट पेमेंट का है. इसके तहत यूजर को आईवीआर नंबर पर फोन लगाना होगा और उनके बताए निर्देशों का पालन करके पेमेंट करना होगा.

2. ऐप बेस्ड पेमेंट

इस फोन में यूजर्स को एक दूसरा तरीका भी दिया जाएगा जिसमें यूजर्स अपने फोन के App Store से यूपीआई 123 Pay ऐप को Download कर सकेंगे और उसके बाद कहीं पर भी पेमेंट कर पाएंगे.

3. मिस्ड कॉल बेस्ट पेमेंट

इस फीचर के तहत कस्टमर को एक खास नंबर पर केवल Miss Call देनी होगी. मिस कॉल के बाद यूजर इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करके Payment कर सकता है .

4. प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ट पेमेंट

इस Feature के तहत यूजर को मर्चेंट की डिवाइस के पास रखना होगा, जिसमें प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ट पेमेंट का पोर्ट होता है.

नए फोन में मिलेंगे काफी अच्छी फीचर्स

नोकिया कंपनी द्वारा लांच किए गए 105 और 106 4G फोन में काफी अच्छी फीचर्स दिए जाएंगे नोकिया के 106 4G में आईपीएस डिस्पले मिलेगा और साथ में इसमें 1450 एमएएच की बैटरी मिलेगी, वही 105 में 1000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी. बाकी दोनों फोन में फोन टूल्स, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. साथ में MP3 प्लेयर भी मिलेगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button