Cheapest AC: अब सिर्फ ₹22,000 में खरीद सकते हैं ये 500 वाट वाला AC, नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन
Cheapest AC : – यदि आप भी इस भयंकर गर्मी से परेशान है और एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तथा साथ ही महंगे बिल की टेंशन भी सता रही है तो मात्र 500 Watt में चलने वाला एयर कंडीशनर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. बता दें कि एयर कंडीशनर का निर्माण करने वाली एक कंपनी द्वारा CARRIER 0.8 Ton 3 Star Split Inverter Cold Catalyst AC लॉन्च किया गया है. इस एयर कंडीशनर की विशेषता यह है कि यह केवल 500 Watt में ही आपके कमरे को बिल्कुल ठंडा कर देता है.
अब बिजली बिल की कोई चिंता नहीं
500 Watt के एयर कंडीशनर को आप बिजली बिल की चिंता किए बिना रात भर चला सकते हैं. यह एयर कंडीशनर 0.8 टन का है, जो 100 स्क्वायर फीट से 120 स्क्वायर फीट तक के रूम को आसानी से ठंडा कर सकता है. इसका मतलब है कि इसे आप अपने Bedroom में आसानी से लगा सकते हैं.
52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को करेगा कम
जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा इस AC का निर्माण 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को कम करने के लिए किया गया है. इसका मतलब यह है कि गर्मी चाहे कितनी ही तेज क्यों ना हो जाए, यह AC आपको ठंडक प्रदान करके गर्मी से राहत दिलाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस AC की कीमत भी Regular AC की तुलना में काफी कम रखी गई है.
Big Savings Day Sale पर प्राप्त करें 4000 का डिस्काउंट
इस AC की कीमत ₹25999 रखी गई है. बता दें कि Flipkart पर अभी Big Savings Day Sale चल रही है. जिसमें आप कई कार्ड ऑफर को अप्लाई करके 4000 का अतिरिक्त Discount प्राप्त कर सकते है और इस एयर कंडीशनर को केवल 22 हजार में अपने घर ला सकते हैं.