JioCinema पर IPL देखने के लिए अब देने होंगे पैसे, कंपनी के अचानक Plan लॉन्च करने से हड़कंप
टेक डेस्क :- JioCinema पर IPL देखने वाले लोगों के लिए कंपनी ने एक बुरी खबर दी है. JioCinema ने अपना Premium Plans लॉन्च किया है, जिसके बाद अब यूजर्स को आईपीएल देखने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा. इससे पहले लोग जिओ सिनेमा पर बिना पैसे दिए आईपीएल का मजा उठाते थे. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
JioCinema ने लांच किया प्रीमियम Plans
आई पी एल 2023 के बीच में JioCinema ने एक बड़ा धमाका किया है. हाल ही में JioCinema द्वारा एक प्रीमियम Plan लॉन्च किया गया है, जिसके लिए अब OTT यूजर्स को भी पैसे का भुगतान करना होगा. IPL 2023 के मैचों को छोड़ दिया जाए तो आईपीएल सिनेमा ने अपना प्रीमियम प्लांस लॉन्च कर दिया है. इसके लिए जियो द्वारा कीमत भी तय की गई है. पूरे साल की जिओसिनेमा प्रीमियम की कीमत ₹999 रखी गई है. Users इकट्ठा भुगतान करके पूरे साल का प्रीमियम ले सकते हैं. जिओसिनेमा प्लान के साथ यूजर स्मार्टफोन, टीवी, टेबलेट, पर कंटेंट स्ट्रीम किया जाएगा.
प्रीमियम खरीदने पर मिलेगा Hollywood Show देखने का मौका
जो भी यूजर्स जिओ सिनेमा प्रीमियम प्लान खरीदता है उनको धमाकेदार Hollywood Show भी देखने को मिलेंगे. यह सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को एक्सक्लूसिव एचबीओ कंटेंट्स, हॉलीवुड Show, डॉक्युमेंट्रीज, वार्नर ब्रॉस, फिल्म्स के तमाम Show मुफ्त में देखने को मिलेंगे. जो भी यूजर इस प्लान को एक्टिवेट करवाना चाहता है वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सहायता से या फिर यूपीआई की सहायता से इस प्लान को ले सकता है.
नेटफ्लिक्स ओर अमेजॉन प्राइम वीडियो को मिली टक्कर
JioCinema से अब नेटफ्लिक्स और Amazon प्राइम वीडियो को कड़ी टक्कर मिलेगी. Users अब एक साथ चार डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं. यह प्लान लेने के बाद यूजर 4K तक रेजोल्यूशन में शो देख सकते हैं. लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें अब आईपीएल के बचे हुए मैचों को देखने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा? तो हम यूजर्स को बता देते हैं कि वह पहले की तरह आई पी एल 2023 सीजन में मैच मुफ्त में देख पाएंगे.