Online Games Ban In India: ऑनलाइन गेम खेलने वालों को सरकार की तरफ से तगड़ा झटका, जल्द लगने वाला है बैन
टेक डेस्क :- Online Games की लत की वजह से आज की पीढ़ी को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इन Games की वजह से कुछ असहनीय घटनाएं भी घटी हैं जिनकी भरपाई होनी बहुत ही मुश्किल है. देश और विदेशों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इन सब बातों पर विचार करते हुए सरकार ने Online Games, मोबाइल और Videos के लिए एक बड़ी घोषणा की है. घोषणा के अनुसार तीन तरह के Games जिनसे Users को नुकसान पहुंचता है या फिर नुकसान हो चुका है उन पर पूरी तरह से Ban लगा दिया जाएगा. सरकार ने ऐसे Games के लिए Permission देने से साफ इंकार कर दिया है.
ऐसे गेम्स पर लगाया जाएगा बैन
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया है कि अब तक पहली बार Online Games को लेकर ऐसी रूपरेखा बनाई गई है. तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार 3 Games ऐसे होंगे जिन्हें खेलने की Permission नहीं दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सट्टेबाजी जैसे Games या फिर कुछ ऐसे Games जो Users को नुकसान पहुंचा सकते हैं उन सब पर देशभर में बैन लगा दिया जाएगा.
इन कारणों की वजह से PUBG गेम को भी किया था बैन
हालांकि यह कौन-कौन से Games होंगे जिन्हें बैन किया जाएगा ऐसी कोई List अभी तक केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जारी नहीं की है. Reports की मानें तो देश विदेशों में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने इस लत की वजह से भारी नुक्सान झेले हैं. कुछ समय पहले PUBG से भी लोगों को नुक्सान झेलना पड़ा था. फिर इसको भारत सरकार द्वारा Data Security कारणों से बैन कर दिया गया था. आंकड़ों के अनुसार भारत के Online Gaming Market का Size 2023 में बढ़कर ₹231 अरब के पार जाने की संभावना है. वहीँ 2012 में ऑनलाइन गेमिंग मार्केट का साइज 15.8 अरब रुपए था.