Oppo Find N2 Flip: लांच हुआ भारत में ओप्पो का पहला फ्लिप स्मार्टफोन, 50 MP कैमरे के साथ मिलेगा 44w चार्जिंग
गैजेट:- स्मार्टफोन ब्रांड ऑफर ने अपना पहला फोल्डेबल स्माटफोन फाइंड N2 flip भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ओप्पो ने पिछले महीने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Oppo Find N2 Flip लांच किया था. नया स्मार्टफोन पेंसिल डिजाइन को लिस्ट एलुमिनियम फ्रेम और मैट गलास के साथ आता है. हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर और कई एडवांस फीचर से भरपूर है.
Rate Of Oppo Find N2 Flip Smartphone In India
ओप्पो फाइंड एन टु को भारत में ₹89999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है. हैंडसेट 17 मार्च 2023 को बिक्री के लिए जाएगा. देश में ओप्पो के फ्लिप फोन के सैमसंग गैलेक्सी जेड 4 के साथ सीधा मुकाबला है. 17 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से ओप्पो स्टोर फ्लिपकार्ट और मैनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Oppo Find N2 Flip Offer
कंपनी ने ओप्पो फाइंड एन टु फ्लिप की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर की भी घोषणा की है. इसमें एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक एसबीआई कार्ड्स कोटक बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज 1 कार्ड और एमएक्स ग्राहकों के लिए ₹5000 का कैशबैक और 9 महीने तक नो Cost ईएमआई योजना शामिल है.
Oppo Find N2 Flip Specification
Oppo Find N2 Flip Smartphone 60hz Refresh Rate के साथ 3.6 Inch Oled आउटर डिस्प्ले के साथ आता है. 128 z Refresh Rate and HDR 10 + स्पोर्ट के साथ 6.8 inch AMOLED LTPO पैनल इनर डिस्प्ले है. हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंशन 9000 SoC द्वारा संचालित है और 16GB तक रैम प्रदान करता है. डिवाइस 512GB स्टोरेज के साथ आता है.
Oppo Find N2 Flip Camera And Battery
यदि कैमरे की बात करें तो ओप्पो फाइंड में 50 एमबी का प्राइमरी लेंस व 8mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32mp का सेल्फी कैमरा है. इसमें कंपनी का Marisilicon X NPU and Hasselblad का नेचुरल कलर सॉल्यूशन भी शामिल है. ओप्पो फाइंड में 44W super VOOC चार्जिंग तकनीक के साथ 4300mAh की बैटरी है. फोन एस्टल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर वैरीअंट में आता है.