Gadget

Phoen Pe Loan Help: Phone Pe ने शुरू की नई लोन हेल्प सेवा, अब एक क्लिक और आपके अकाउंट में पैसा

नई दिल्ली :- आजकल ज्यादातर भुगतान ऑनलाइन तरीके से किए जाते हैं. लोगों के लिए काफी सारे ऑनलाइन Platform उपलब्ध कराए गए हैं. इन प्लेटफार्म से यूजर्स को अलग-अलग सुविधा मिलती हैं. इस बीच Phone Pe ने अपने यूजर के लिए एक खास सर्विस को लांच किया है. आईए जानते हैं क्या है यह नई सर्विस.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Phone Pe ने लॉन्च की नई सर्विस

ऑनलाइन भुगतान के लिए Phone Pe एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. फोनपे में एक नई सर्विस को लांच किया है जिसके तहत अब यूजर्स को लोन के लिए अप्लाई करने में आसानी होगी. Phone Pay ने ऐसी कुछ सुविधा पहले भी शुरू की थी जिससे यूजर्स को काफी फायदा मिल रहा है. आईए जानते हैं इस नई सर्विस की बारे में पूरी जानकारी.

क्या क्या होंगे इस नई सर्विस के फायदे

फोनपे की नई सर्विस से Customer को ऋण लेने के लिए आवेदन करने, नया बीमा खरीदने या निवेश सलाह प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी. इतना ही नहीं बल्कि वित्तीय संस्थानों के साथ बैंक स्टेटमेंट, बीमा पॉलिसी और कर भुगतान जैसे डाटा भी साझा करेंगी. फोनपे के सह संस्थापक और CEO राहुल ने कहा है कि इस नई सेवा से उपयोगकर्ताओं को वित्तीय सेवाओं के साथ जोड़ने में काफी फायदा मिलेगा. इससे यूजर्स स्वयं के वित्तीय डाटा तक पहुंचाने और नियंत्रित करने में सक्षम होंगे.

Account Aggregator Services

इस नई सर्विस की सहायता से उपभोक्ता अब सुचित वित्तीय Decision लेने और अवसरों की दुनिया के लिए अपनी जानकारी उपयोग करने में सक्षम रहेंगे. साथ ही ग्राहक फोन पे वेबसाइट या फोनपे ऐप से किसी चालू डाटा का अनुरोध भी कर सकते हैं या फिर इस रोक भी सकते हैं.

Reserve Bank से मिलेगी मंजूरी

फोन पे ने घोषणा की है की 26 अगस्त को उसे AA के रूप में काम करने के लिए रिजर्व बैंक से मंजूर मिलेगी. साथ ही उपभोक्ताओं को पंजीकरण करने के साथ-साथ नए इंटरऑपरेबल AA हैंडल बनाने की अनुमति दी जाएगी. उपभोक्ता फोनपे अप के होम पेज पर जाकर चेक बैलेंस के ऑप्शन को चुनकर अपने बैंक की जानकारी हासिल कर पाएंगे.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button