Gadget

CCTV Loss: घर में CCTV जान ले नुकसान, कभी हस्ता खेलता जीवन हो जायेगा बर्बाद

टेक डेस्क  :- आज के समय में CCTV एक बहुत जरूरी गैजेट बन गया है. क्योंकि घर और ऑफिस में दिन प्रतिदिन चोरी के वारदात बढ़ते जा रहे हैं. इसीलिए CCTV का इस्तेमाल घर, ऑफिस या दुकान हर जगह पर किया जा रहा है. लेकिन बहुत से लोग हैं जो घर के अंदर सीसीटीवी लगवाने से पहले 100 बार सोचते हैं. घर के अंदर सीसीटीवी लगवाने से कई परेशानियां हो सकती हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कहां-कहां नहीं करें CCTV का इस्तेमाल

लोग सीसीटीवी का इस्तेमाल गैर मौजूदगी में होने वाली हलचल को देखने के लिए करते हैं. काफी बार हमें घर और ऑफिस को बंद करके कहीं जाने की जरूरत होती है ऐसे में हम सीसीटीवी की सहायता से देख सकते हैं कि घर पर या ऑफिस में कोई अनजान व्यक्ति आने की कोशिश तो नहीं कर रहा. ज्यादातर लोग घर के में एंट्री पर ही सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल करते हैं, वहीं कुछ लोग Drawing Room और लिविंग रूम में कैमरा इनस्टॉल करवाते हैं. ऐसा करने से आपको काफी सारी परेशानियां हो सकती हैं.

ड्राइंग में कर सकते हैं सीसीटीवी इस्तेमाल

अगर आप ड्राइंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं तो इससे आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता है, क्योंकि ड्राइंग रूम में केवल Guests का आना-जाना होता है और यहां आप केवल उनसे बातचीत करते हैं. अगर सीसीटीवी में यह सब रिकॉर्ड होता है तो इससे हमें कोई दिक्कत नहीं होती है.

लिविंग रूम में ध्यान से करें सीसीटीवी का प्रयोग

लिविंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काफी सारे नुकसान हो सकते हैं. लिविंग रूम में सीसीटीवी Camera लगवाने से आपकी पर्सनल लाइफ भी रिकॉर्ड हो जाती है अगर ऐसे में कोई आपका कैमरा Hack कर लेता है तो वह आपकी सारी रिकॉर्डिंग से आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है.

सीसीटीवी को न करें इंटरनेट से कनेक्ट

अगर आप Living Room में ही कैमरा लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सावधानी बरतनी जरूरी है. आपके कमरे का डायरेक्शन Door की ओर रखना चाहिए जिससे यह कैमरा कैमरे में आने जाने वालों की फुटेज को कैप्चर कर सके और आपकी प्राइवेट लाइफ पर कोई फर्क ना पड़े. कभी भी घर के अंदर के CCTV camera को इंटरनेट के साथ कनेक्ट नहीं करना चाहिए. वही एंट्री Gate के कैमरे को आप इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐसे में अगर कोई आपकी कैमरे को Hack भी करता है तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button