सुनील भारती मित्तल बदलेंगे Paytm के दिन, Airtel के साथ मर्ज हो सकती है Paytm
टेक डेस्क :- भारती टेलीकॉम कंपनी Airtel 5G टेक्नोलॉजी में तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है. खबरें सामने आ रही है कि उद्योगपति सुनील भारती मित्तल पेटीएम में भी हिस्सेदारी करना चाहते हैं. वह Paytm के पेमेंट बैंक बिजनेस में अपने एयरटेल पेमेंट बैंक का विलय कर कंपनी में स्टेक चाहते है. आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि उनकी यह योजना सफल हो पाती है या नहीं.
डील करने का बना लिया है मन
इस संबंध में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सुनील मित्तल ने एयरटेल पेमेंट बैंक को पेटीएम पेमेंट बैंक में मिलाने के लिए शेयर डील करने का मन बना लिया है.बता दें कि इस बारे में अभी तक आधिकारिक कोई सूचना सामने नहीं आई है. इसके साथ-साथ वह अन्य शेयरहोल्डर से भी पेटीएम के शेयर खरीदने में इच्छुक दिखाई दे रहे हैं.
बातचीत भी शुरू
दोनों कंपनियों के बीच शुरुआती तौर पर बातचीत भी शुरू हो गई है, परंतु दोनों ही कंपनियां अभी इस बात पर हामी नहीं भर रही है. पेटीएम के शेयर की कीमतें नवंबर महीने में रिकॉर्ड निचले स्तर पर चली गई थी. अब उनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला है.
Paytm ने दिए प्रॉफिट के संकेत
Paytm ने साल 2022- 23 में अपने प्रॉफिट के संकेत दिए हैं. इसी दिशा में कस्टमर को जोड़ने के बाद अपने घाटे को भी कम किया है. कंपनी अपनी ऑर्गेनिक ग्रोथ पर कार्य कर रही है.कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह इस तरह की किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है. वही एयरटेल की तरफ से भी अभी इस बारे में किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की गई है. एक समय ऐसा भी था जब पेटीएम देश का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप रहा था.