Airtel 5G के साथ मिलते हैं ये कमाल के फायदे, Users की संख्या हुई 1 करोड़ के पार
टेक डेस्क :- दूरसंचार कंपनी भारती Airtel की 5G सर्विसेज अब धीरे-धीरे करके सभी शहरों में रोल आउट होने लगी है. एयरटेल नेटवर्क पर 5G ग्राहकों की संख्या अब एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. 5G सब्सक्राइबर की संख्या की जानकारी एयरटेल की तरफ से शेयर की गई है. Airtel ने बताया कि मार्च 2024 तक सभी महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों और सभी कस्बों तक कंपनी की 5जी सर्विसिस पहुंच जाएगी.
करोड़ों तक पहुंच गई 5G कनेक्शन की संख्या
वही कंपनी की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि कंपनी के 5G कनेक्शन की संख्या अब करोड़ों तक पहुंच गई है. पिछले साल नवंबर 2022 में कंपनी पहली और एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी थी जिसने 5G नेटवर्क के कमर्शियल रोल आउट होने के बाद 30 दिन में ही 1000000 ग्राहकों को 5G सर्विसेज उपलब्ध करवा दी थी. अब यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका है. एयरटेल 5G प्लस सर्विस सभी 5G स्मार्टफोन मे उपलब्ध है. इसी के साथ टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 4G स्पीड की तुलना में 20 से 30 गुना तेज स्पीड एक्सपीरियंस भी ऑफर कर रही है. Airtel ने देशभर में 1000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर 5G एक्सपीरियंस जोन को ओपन किया है, इस 5G एक्सपीरियंस जोन से आप लोगों को क्या फायदा होगा. यदि आप इस बात से भी वाकिफ नहीं है, तो आपकी यह खबर आपके लिए है.
Airtel 5G प्लस सर्विस देशभर के 137 शहरों में
Airtel के किसी स्टोर के 5G एक्सपीरियंस जोन में आकर ultra-fast एयरटेल 5G प्लस सुविधा को इस्तेमाल करके देख सकते हैं. Airtel 5G प्लस सर्विस देशभर के 137 शहरों में Airtel यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दी गई है. कंपनी की 5जी सर्विस अल्ट्रा लो लेटेंसी कनेक्शन पर काम करती है. जिसकी मदद से आप फुल लेंथ की हाई क्वालिटी वीडियो या फिर मूवी को भी अपने मोबाइल में कुछ सेकंड में ही डाउनलोड कर सकते हैं.