BSNL के इस सस्ते सुपरहिट रिचार्ज प्लान ने मचाई धूम, अब 90 दिन तक करें दिल खोल कर बात पर नहीं कटेगा फोन
टेक डेस्क :- अगर आप BSNL ग्राहक हैं और 3 महीने की वैधता वाले प्लान की खोज कर रहे हैं तो आपके पास कई Options हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) Users को आज हम इस Post के जरिये 90 दिनों वाले प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्हें लंबी वैधता के साथ साथ Calling और Data का लाभ भी प्राप्त होगा. BSNL के इस प्लान में आपको डेटा से ज्यादा Voice Calling का फायदा मिलता है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
BSNL का 439 रुपये वाला प्लान
BSNL का 439 रुपये वाला प्लान 90 दिन यानी 3 महीने की वैधता के साथ आता है. यह उन Users के लिए उपयोगी होगा जिन्हें डेटा से ज्यादा कॉल की जरूरत पड़ती है. BSNL के 439 रुपये के प्लान में वॉयस कॉल का लाभ प्राप्त होता है. इसके आलावा इसमें 300 SMS भी मिलते हैं. जिन लोगों को Voice Calling की जरूरत है उनके लिए BSNL का 439 रुपये का प्लान अच्छा विकल्प है.
BSNL के 439 रुपये वाले प्लान की खासियत
BSNL के इस प्लान की सबसे बड़ी ख़ास बात इसकी 90 दिनों की वैधता है जिसकी वजह से यह दूसरी कंपनियों के रिचार्ज प्लान से ज़रा हटके. आजकल ज्यादातर प्रीपेड प्लान डेटा पर ध्यान देते हैं परंतु इसमें कॉल बेनिफिट पर फोकस किया गया है. इस प्लान की 1 महीने की कीमत की बात करें तो यह केवल 146 रुपये होगी. वहीँ इस प्लान की एक दिन की कीमत करीब 5 रुपये है.
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
BSNL के 599 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इसका मतलब प्लान में कुल मिलाकर ढाई महीने की वैलिडिटी मिलती है. यदि आप लंबी वैधता वाले प्लान की खोज में हैं तो यह प्लान आपके लिए सबसे बढ़िया है. साथ ही BSNL के इस प्लान में आपको 2GB डेटा का लाभ भी मिलेगा. यह प्लान 84 दिनों के लिए 252GB डेटा का फायदा देता है. साथ में आपको हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं.