Disney Plus Hotstar के इस ट्वीट ने मचाई खलबली, 31 मार्च के बाद से खत्म होने जा रही है ये सुविधा
नई दिल्ली :- यदि आप भी डिजनी प्लस हॉटस्टार का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप को एक बड़ा झटका लगने वाला है. भारत में Disney Plus Hotstar सबसे पॉपुलर OTT एप्स में से एक है. IPL, वेब सीरीज, लेटेस्ट मूवी की वजह से यह हमेशा ट्रेंड में बना रहता है. यह ऐप 31 मार्च से ग्राहकों को HBO Content की पेशकश नहीं करेगा. कंपनी के तरफ से टि्वटर हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की गई, जिसके बाद से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. इस खबर ने लाखों फैंस को निराश कर दिया है.
Disney Plus Hotstar ने दिया बड़ा झटका
अब आप Disney Plus Hotstar पर यूजर्स द लास्ट ऑफ सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, फोन हाउस ऑफ द ड्रैगन, द वायर, सिलिकॉन वैली जैसे कंटेंट नहीं देख पाएंगे. वही अबकी बार Disney Plus Hotstar भारतीय यूजर्स को IPL स्ट्रीमिंग की पेशकश भी नहीं करेगा, क्योंकि इसने Viacom18 के स्ट्रीमिंग अधिकार खो दिए हैं. यह Disney Plus Hotstar सब्सक्राइबर के लिए एक बड़ा झटका है. मौजूदा समय मे भारत में डिजनी प्लस हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 1499 रुपए में उपलब्ध है.
इस ट्वीट ने मचाई खलबली
दूसरी तरफ अब इस प्लेटफार्म से आईपीएल और एचबीओ Content को हटा दिया गया है. इस वजह से अब भारतीय यूजर्स के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार की सदस्यता खरीदने का ज्यादा फायदा नजर नहीं आता, क्योंकि अधिकतर लोग तो आईपीएल की वजह से ही इसका सब्सक्रिप्शन लेते थे. एक ट्वीट का जवाब देते हुए @Hotstar Help ने कहा कि 31 मार्च से HBO Content डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध नहीं होगा. आप 10 भाषाओं में टीवी शो और फिल्मों के 100000 घंटे से अधिक के कंटेंट की डिजनी प्लस हॉटस्टार की विशाल लाइब्रेरी और प्रमुख कवरेज का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.