Vi News: TRAI की नई रिपोर्ट ने Vi ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, एयरटेल- जियो की हुई बल्ले बल्ले
टेक डेस्क :- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया TRAI द्वारा नई रिपोर्ट जारी की गई है जिसके मुताबिक रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनी को फरवरी महीने में काफी अधिक फायदा हुआ है जबकि Vi कंपनी को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. इस समय अवधि में Airtel और Jio को 19.8 लाख नए मोबाइल ग्राहक प्राप्त हुए हैं जबकि फरवरी महीने में 20 लाख मोबाइल यूजर्स ने Vi को छोड़ दिया है.
Jio व एयरटेल को हुआ फायदा तथा Vi को हुआ नुकसान
बता दे कि जनवरी में जिओ के कुल ग्राहक 42.61 करोड़ थे. इसमें सबसे अधिक फायदा जिओ कंपनी को हुआ है. 20 फरवरी 2023 में जिओ के नेटवर्क से 10 लाख नए ग्राहक जुड़ गए हैं. जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 42.71 करोड़ हो गयी है. यह जिओ कंपनी के लिए काफी खुशी की बात है.
ग्राहकों की संख्या 36.98 करोड़
इसके साथ ही बता दे कि Vodafone Idea को 20 लाख ग्राहकों द्वारा छोड़ दिया गया है. अब वोडाफोन आइडिया के पास 23.79 करोड़ ग्राहक ही बच गए हैं. इससे वोडाफोन आइडिया कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर एयरटेल कंपनी को बहुत अधिक फायदा हुआ है. फरवरी महीने में Airtel कम्पनी को 9.82 लाख नए मोबाइल ग्राहक मिल गए हैं जिसके बाद कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 36.98 करोड़ हो गई है.
ब्रॉडबैंड Subscribers की संख्या में हुई बढ़ोतरी दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, देश में कुल ब्रॉडबैंड Subscribers की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें भी जिओ कंपनी का नाम ही ऊपर है. बता दें कि अब इनकी संख्या 839.33 मिलियन के पार पहुंच गई है जिसमे से जियो के पास 435.20 मिलियन, Airtel के पास 239.70 मिलियन, Vodafone Idea के पास 123.74 मिलियन, BSNL के पास 24.92 मिलियन और Atria Convergence के पास 2.14 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इसके साथ ही कुल मिलाकर देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में कमी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के महीने में इनकी संख्या 114. 3 करोड़ थी जो कि फरवरी के अंत तक घटकर 114.1 करोड़ रह गई है.