UPI Daily Limit: अब UPI से एक दिन में ट्रांसफर कर सकेंगे इतने रुपए, जाने UPI की नई लिमिट
नई दिल्ली :- भारत एक डिजिटाइजेशन देश बन गया है। भारत में अब लगभग सभी काम ऑनलाइन तरीके से किए जाते हैं। ज्यादातर लोग पैसे की लेनदेन भी ऑनलाइन करते हैं। किसी भी व्यक्ति को पैसे की लेनदेन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास काफी सारे यूपीआई प्लेटफार्म है, जिसके इस्तेमाल से हम पैसों की लेनदेन कर सकते हैं। छोटी रेहड़ी से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दिया जा रहा है। UPI से पेमेंट करना बहुत ही आसान है।
कितना कर सकते हैं एक दिन में UPI से पेमेंट
भारत में UPI को 2016 में लॉन्च किया गया था। अब फ्रांस, सिंगापुर, नेपाल ,श्रीलंका ,भूटान, ओमान ,क़तर, रूस जैसे देश में भी यूपीआई सिस्टम इस्तेमाल किया जाता है। यूपीआई सिस्टम का संचालन पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी NPCI द्वारा किया जाता है। 2022 में यूपीआई के माध्यम से 1.53 ट्रिलियन डॉलर का ट्रांजैक्शन हुआ था। यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने के लिए एक दिन की लिमिट के बारे में अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि भारत में यूपीआई की डेली लिमिट 1 लाख रुपए है ।गूगल पे, फोनपे, अमेजॉन पे जैसे सभी ऐप पर आप एक दिन में ₹100000 ट्रांसफर कर सकते हैं। एक नंबर आईडी से यूपीआई ट्रांसफर करने की टोटल लिमिट ₹100000 की है।