UPI News: फ्रांस- दुबई सहित 17 देशों में बजा भारत के UPI का डंका, रॉकेट की रफ़्तार से आगे बढ़ सकती है भारत की इकॉनमी
नई दिल्ली :- दुनिया भर में भारतीय UPI का जलवा सामने आ रहा है. UPI के जरिए लेनदेन भारत में तो बढ़ ही रहा है साथ में बाकी देशों में भी UPI का डंका बज रहा है. कुछ समय पहले ही RBI द्वारा UPI से लेनदेन के आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार UPI के जरिए लेनदेन करने वाले व्यक्तियों की संख्या काफी बढ़ी है. RBI द्वारा जारी किए गए Index के अनुसार मार्च में Digital Payment में 13.24% का इजाफा हुआ है. भारतीय UPI के उपयोग को लेकर फ्रांस, सिंगापुर, दुबई को मिलाकर 17 देशों में मंजूरी मिल चुकी है.
भारत की इकॉनमी को मिलेगा फायदा
Report के अनुसार अकेले भारत में ही आने वाले 5 वर्ष में UPI के जरिए लेनदेन के आंकड़े में 90% की बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसकी मदद से Digital Payment में तो बढ़ावा देखने को मिलेगा ही साथ में Indian Economy को भी काफी लाभ प्राप्त होगा. बाहर के देशों में UPI की शुरुआत से उन लोगों को लाभ प्राप्त होगा जो भारत से वहां घूमने जाते हैं. वहां पर वे लोग बिना किसी समस्या के तथा बिना ही Currency Exchange के आराम से UPI से भारतीय रुपए में Payment कर पाएंगे. इसकी मदद से देश में Digital Transaction का Trend बढ़ेगा और साथ में Indian Economy को भी फायदा होगा.
किन देशों में शुरू होगा UPI?
फ्रांस, भूटान, नेपाल, जापान, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फ़िलीपीन्स, वियतनाम, सिंगापूर, कम्बोडिआ
विदेश में दिखेगा भारतीय यूपीआई का जलवा
UPI की मदद से विदेश में भारतीय रुपए से पेमेंट करने पर भारतीय रुपया और मजबूत हो जाएगा. फिलहाल देश में लोग कैश का उपयोग लेनदेन में कम से कम कर रहे हैं. इसके चलते बाहर दूसरे देशों के शुरू होने से UPI Transaction में बढ़ोतरी होगी. विदेश में UPI की शुरुआत से Indian Currency तथा UPI और मजबूत हो जाएगी. भारत में और दूसरे देशों में UPI Payment Method का जलवा बरकरार रहेगा.
ऐसे करें विदेश में यूपीआई से पेमेंट
भारत के अलावा किसी दूसरे देश में UPI से पेमेंट करना काफी आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले UPI के लिए आप जो भी प्लेटफार्म इस्तेमाल करते हैं उसको Download करें. इसके बाद इसको अपने Bank Account से Link करें. Bank Account लिंक करके आपको Receiver की सारी Details ऐप में दर्ज करनी होंगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IBC, IBN. सारी Formalities पूरी हो जाने के बाद आप Payment कर पाएंगे. ऊपर दिए गए देशों में से कुछ देशों में फिलहाल UPI की शुरुआत नहीं हुई है. यहां अभी UPI शुरुआती Stage में है. धीरे-धीरे इसको बढ़ाया जा रहा है.