Vi vs Jio vs Airtel: ये है रोज 3GB डाटा वाले बेस्ट रिचार्ज प्लान, कीमत केवल 219 रुपये से शुरू
गैजेट डेस्क, Vi vs Jio vs Airtel Plans :- आपको बता दें कि Vodafone-Idea (Vi), Bharti Airtel और Reliance Jio तीनों की ओर से ही कई ऐसे प्लान ऑफर किए गए हैं जिनमें 3GB High Speed Mobile Internet Data दिया जाता है. यह प्लान सभी नेटवर्क पर Unlimited Calling, 3 GB Data तथा Free SMS की सुविधा प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त ये Plans कई अन्य Benefits भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं इन प्रीपेड प्लांस के बारे में-
वोडाफोन आइडिया (Vi) 3GB Data Plan
जानकारी के मुताबिक, Vi यूजर्स को 3GB डेली डाटा प्राप्त करने के लिए 359 रुपये और 699 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स से रिचार्ज करना होगा. ये रीचार्ज प्लान क्रम से 28 दिनों और 56 दिनों की समय सीमा के साथ आते हैं. इसके अतिरिक्त 409 रुपये कीमत वाला प्लान 3.5GB डेली डाटा और 475 रुपये वाला प्लान 4GB प्रतिदिन इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाता है. ये दोनों प्लान्स 28 दिनों की समय सीमा तक वैध रहते हैं. बता दें कि, ये सभी प्लान्स एक्सट्रा 2GB (डाटा डिलाइट) डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रात में अनलिमिटेड डाटा, रोज 100SMS और Vi Movies and TV App का Subscriptions उपलब्ध करवाते हैं.
रिलायंस जियो के 3GB Daily Data Plan
बता दें कि, जियो कंपनी अपने उपभोक्ताओं को ऐसे तीन प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध करवाती है जिनमें प्रतिदिन 3GB हाई स्पीड इंटरनेट दिया जाता है.
- 219 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर 3GB डाटा प्रतिदिन दिया जाता है और इसमें अतिरिक्त 2GB मुफ्त मिलता है. यह 14 दिनों की समय सीमा के साथ आता है.
- दूसरे प्रीपेड प्लान में आप 399 रुपये वाले प्लान का ऑफर दिया जाता है. इस प्लान में 3GB प्रतिदिन डाटा के साथ 6GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है. यह 28 दिनों की समय सीमा के साथ आता है.
- तीसरे नंबर पर सबसे महंगे प्लान के लिए 999 रुपये का भुगतान करना होगा. इस प्लान में 3GB प्रतिदिन डाटा के साथ 40GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है. यह 84 दिनों तक वैध रहता है.
सभी प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और जियो ऐप्स का Complementary Subscription प्रदान करते हैं. इस सभी प्रीपेड प्लांस रिचार्ज करने पर Jio Welcome Offer के साथ अनलिमिटेड 5G Internet Data का फायदा प्राप्त हो सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
भारती एयरटेल के 3GB Daily Data Plan
भारती एयरटेल कंपनी की तरफ से ऐसे दो प्रीपेड प्लान्स दिए जाते हैं जिनमें प्रतिदिन 3GB डाटा प्रदान किया जाता है. इन प्लान्स की 499 रुपये और 699 रुपये कीमत तय की गई है और ये 28 दिन व 56 दिनों की समय सीमा तक वैध रहते हैं. इन प्लानस से रीचार्ज करने पर में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और Wynk Music, Xstream app, Apollo 24X7 मेंबरशिप, FasTag रीचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक के साथ फ्री हेलोट्यून्स जैसे लाभ भी प्राप्त होते हैं.
पहला 499 रुपये कीमत वाला प्लान 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन देता है. वहीं, 699 रुपये वाला प्लान रीचार्ज करने पर 56 दिनों के लिए Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है. इस प्लान्स से रीचार्ज करने वाले Eligible Subscribers को अनलिमिटेड 5GB डाटा मुफ्त में दिया जाता है. दोनों प्लान्स के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन उपभोक्ताओं को दिया जाता है.