WhatsApp लेकर आया नया कमाल का फीचर, अब एडमिन को होगी राजा जितनी पावर
टेक डेस्क:- आज के समय में व्हाट्सएप एक बहुत ही जरूरी App हो गया है. WhatsApp की सहायता से हम एक साथ काफी सारे लोगों को मैसेज, Photo or Video Share कर सकते हैं. WhatsApp में समय समय पर काफी सारे बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकर बर्ग ने हाल ही में WhatsApp के ग्रुप्स के लिए 2 नए अपडेट करने की घोषणा की है. इस अपडेट के बाद एडमिन के लिए ग्रुप में कंट्रोल और आसानी से ग्रुप को सामान्य रूप से देखना शामिल होगा. इस New Feature को आने वाले हफ्तों में वैश्विक स्तर पर लागू किया जाएगा. व्हाट्सएप द्वारा कम्युनिटी लॉन्च करने के कुछ ही महीनों के बाद ऐसे फीचर आए हैं जो बड़े संरचित डिस्कशन ग्रुप की पेशकश करते हैं.
कंपनी ने लांच किया नया फीचर
कंपनी द्वारा कहा गया था कि कंपनी ने पिछले साल लोगों को व्हाट्सएप पर ग्रुप से अधिक लाभ उठाने में मदद करने के लिए एक नई क्मयुनिटीस की शुरुआत की थी. कंपनी एडमिन और यूजर के लिए समान रूप से और भी अधिक टूल बना रही है. कंपनी का कहना है कि हम कुछ नए बदलाव लाने के लिए उत्साहित है, जिससे कि व्हाट्सएप Group में एडमिन को अधिक नेविगेट करने में आसानी होगी. इस नए Tool के जरिए एडमिन यह तय कर सकेगा कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है. एडमिन को ग्रुप प्राइवेसी पर अब अधिक नियंत्रण मिलेगा.
व्हाट्सएप ग्रुप में एडमिन कर सकता है अब ज्यादा कंट्रोल
कंपनी ने कहा- जब भी व्हाट्सएप ग्रुप पर एडमिन ग्रुप के लिए Invite Link Share करता है या अपने ग्रुप को कम्युनिटी में Join करने के लिए चुनता है तो, अब से एडमिन का ज्यादा Control इस बात पर होगा कि कौन इसमें शामिल हो सकता है. इसके साथ साथ तकनीकी दिग्गज ने कहा है कि अब से यह जानना भी आसान होगा कि आपके और किसी के साथ कौन से ग्रुप समान हैं. अब से आप जिस भी ग्रुप का नाम याद रखना चाहते हैं या उन ग्रुप को देखना चाहते हैं जिनमें आप दोनों शामिल हैं तो आप किसी का भी नाम आसानी से खोज सकते हैं.