WhatsApp पर मैसेज करने का जमाना गया, अब कर सकेंगे Video मैसेज
नई दिल्ली, टेक डेस्क :- इस साल WhatsApp पर कई फीचर्स आने वाले हैं. पिछले सात महीनों में बहुत से फीचर्स बाहर चले गए हैं. अब ऐप iOS पर वीडियो मैसेज फीचर शुरू होता है. कम्पनी ने आधिकारिक चेंजलॉग में कहा, ‘अब आप चैट में इंस्टेंट Video मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और भेज सकते हैं.वीडियो पर स्विच करने के लिए चैट में माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें.
स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प
अब WhatsApp प्लेटफॉर्म भी वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट करेगा. Users को वीडियो कॉल शुरू होने पर एक नया “स्क्रीन शेयर” Button दिखाई देगा. कंपनी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में ये Feature उपलब्ध होंगे. पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने अज्ञात कॉलर्स ऑप्शन और वीडियो कॉल के लिए लैंडस्केप Mode सपोर्ट शुरू किया.
कर सकेंगे साइलेंट
यूजर्स सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी Call के Option पर क्लिक कर सकते हैं. इससे उन्हें अज्ञात कॉल करने वालों को साइलेंस करने की सुविधा मिलेगी. प्लेटफ़ॉर्म ने किसी नए Device पर स्विच करते समय पूरी खाता History को मूल रूप से भेजने की क्षमता भी दी थी. यह आईफोन में ट्रांसफर चैट को चुनकर सेटिंग्स में चैट ऑप्शन में जाकर पाया जा सकता है. Sticker का एक बड़ा सेट, जो अधिक अवतारों और बेहतर Navigation के साथ रीडिज़ाइन किया गया था, भी Launch किया गया था.