WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप लेकर लाया नया धांसू मोड, अब 4 डिवाइस में चलेगा ऐप
टेक डेस्क :- व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाली Application है. व्हाट्सएप की सहायता से हम आसानी से फोटोस, वीडियोस और मैसेज Share कर सकते हैं. व्हाट्सएप के यूजर्स को कंपनी द्वारा काफी सारी सुविधाएं दी जाती हैं. हाल ही में खबर आई है कि व्हाट्सएप में कुछ नए फीचर्स ऐड किए जाएंगे जिसकी सहायता से अब आप 4 डिवाइस में अपने व्हाट्सएप को चला सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं यह नए फीचर्स.
एक साथ चार डिवाइस में चलेगा आपका WhatsApp
व्हाट्सएप ने अपने यूजर के लिए डिवाइस लिंक इन के प्रोसेस को पहले से काफी आसान बना दिया है. मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म ने ऐलान किया है कि वह विंडोज़ के लिए एक नई ऐप मोड लाएगा. व्हाट्सएप में इस नई ऐप को स्पेशली विंडोज के लिए बनाया है. विंडो डेक्सटॉप में यूज होने वाला व्हाट्सएप भी बिल्कुल मोबाइल ऐप में यूज होने वाले व्हाट्सएप जैसा ही है. इस नए फीचर से यूजर को पहले से भी बेहतरीन और फास्ट एक्सपीरियंस ऑफर मिलेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कैसे यूज कर सकते हैं 4 Device में WhatsApp
इस नए फीचर की सहायता से आप अपने WhatsApp में यूजर के पास वीडियो, वॉइस कॉलिंग और डिवाइस लिंकिंग के साथ-साथ नए फीचर्स को भी चला सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मल्टीपल डिवाइस में अपने WhatsApp नंबर का यूज कर सकते हैं.
- जिस नंबर से आपको अपना व्हाट्सएप दूसरे डिवाइस में चलाना है सबसे पहले उस नंबर के व्हाट्सएप को ओपन करें.
- व्हाट्सएप ओपन करने के बाद व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं और लिंक डिवाइसेज ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- इसके बाद आप यहां लिंक ए न्यू डिवाइस पर क्लिक करें. यहां पर आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी उस डिटेल को अच्छे से भरे. विंडोज डेस्कटॉप की तरह दूसरी डिवाइस कनेक्ट करने के लिए वेब ब्राउजर http://web.whatsapp.com पर व्हाट्सएप वेब पेज ओपन करें.
- दूसरे डिवाइस में आपसे क्यूआर कोड मांगा जाएगा उस क्यूआर कोड को स्कैन करें. बिना क्यूआर कोड स्कैन किए आप दूसरे डिवाइस में व्हाट्सएप का यूज नहीं कर पाएंगे.
- डिवाइस के Scan होने की वेट करें. अब आपको दूसरे डिवाइस पर भी अपनी चैट दिखाई देगी.
- अगर आप एक से ज्यादा डिवाइस में अपने व्हाट्सएप को चलाना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस को फॉलो करें.
- आप अपने व्हाट्सएप को एक साथ चार डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं. चारों डिवाइस में कनेक्ट करने के लिए इंटरनेट होना जरूरी है. अगर आप अपने स्मार्टफोन का 14 दिन तक इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके लिंक किए गए डिवाइस में भी आपका व्हाट्सएप ऑटोमेटिक Logout हो जाएगा. दोबारा से Login के लिए आपको फिर से इस Process को Follow करना होगा.