WhatsApp News: अब इस आसान तरीके से पढ़ सकते है WhatsApp से डिलीट मैसेज? जाने पूरा प्रोसेस
टेक डेस्क :- WhatsApp News देश में लाख लोग हैं जो WhatsApp का Use करते हैं. व्हाट्सएप ऐप पर काफी सारी सुविधाएं दी जाती हैं. व्हाट्सएप पर एक Best फीचर भी है जिसका नाम डिलीट फॉर एवरीवन है. इस फीचर की सहायता से हम गलती से सेंड किए मैसेज को Delete कर सकते हैं. डिलीट करने पर यह मैसेज Receiver के पास नहीं पहुंचेगा. ऐसे में Receiver को पता लगेगा कि कोई Message डिलीट किया गया है.
व्हाट्सएप पर कर सकते हैं गलती से सेंड किया मैसेज डिलीट
बहुत बार हम गलती से किए मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन के ऑप्शन से डिलीट कर देते हैं. ऐसे में हमेशा रिसीवर को टेंशन रहती है कि सामने वाले ने क्या डिलीट किया है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं.
प्ले स्टोर से डाउनलोड करने होगी यह ऐप
आप डिलीट किए गए मैसेज को आराम से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं की मैसेज में क्या भेजा गया था. इसके लिए यूजर को थर्ड पार्टी अप का सहारा लेना होगा. सबसे पहले आपको गूगल Play Store पर जाना होगा. यहां आपको डीटेल्ड मैसेज पढ़ने वाली कई Apps मिल जाएगी. आपके यहां से WAMR और WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करना होगा.
इस ऐप में Save होंगे डिलीट हुए मैसेज
इस ऐप में आपको डिलीट फॉर एवरीवन के रूप में मार्क किए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऐसे में जब भी कोई व्हाट्सएप मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन से डिलीट होगा वह थर्ड पार्टी ऐप में Save हो जाएगा. ऐसे में आप यह मैसेज इस ऐप से पढ़ सकेंगे.