WhatsApp: अब बिना इंटरनेट भी काम करेगा आपका WhatsApp, बस आपको करनी होगी ये छोटी सी सेटिंग
टेक डेस्क :- WhatsApp एक ऐसा Messenger App है जो लोगों को काफी पसंद है. लोगों के द्वारा Facebook के अलावा WhatsApp ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. WhatsApp के जरिए Users चैटिंग, कॉलिंग, डाक्यूमेंट्स भेजना, वीडियो कॉलिंग और साथ ही पैसे भी भेज सकते हैं. भारत में करोड़ों की संख्या में WhatsApp के यूजर्स हैं. इस App के जरिए लोगों को काफी सहारा मिलता है. लेकिन बिना इंटरनेट के हम इसकी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते क्योंकि WhatsApp का उपयोग बिना इंटरनेट के नहीं किया जा सकता.
बिना इंटरनेट के करें WhatsApp का इस्तेमाल
आज हम आपको एक ऐसी Trick के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के WhatsApp का उपयोग कर सकेंगे. यदि आप भी बिना Internet के WhatsApp ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताई जाने वाली कुछ Tips को Follow करना होगा. बता दें कि इसके लिए आपको कोई Third Party App डाउनलोड नहीं करना. केवल WhatsApp को डेस्कटॉप, टेबलेट या फिर लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा.
WhatsApp के नए अपडेट्स का उठाएं आनंद
सबसे पहले अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या फिर टेबलेट पर WhatsApp के Web Version को Login करें. इसकी मदद से आपके फोन बंद हो जाने पर भी आप अपने लैपटॉप, टेबलेट या फिर डेस्कटॉप पर WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं. जो काम आप मोबाइल से WhatsApp पर करते हैं वह सारे काम आप WhatsApp के Desktop Version से भी कर सकते हैं. WhatsApp कंपनी द्वारा लगातार अपने ऐप में Updates लाए जाते हैं. Users के लिए इन नए फीचर की मदद से WhatsApp पर काम करना और भी आसान हो चुका है. WhatsApp के नए Update का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp को Update करना होगा. Update करने के बाद आप नए फीचर्स का मजा ले पाएंगे.