WhatsApp Update: अब WhatsApp से भर सकेंगे बिजली बिल, बस सेव कर लें ये टोल फ्री नंबर
टेक डेस्क, WhatsApp Update :- आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा फेमस ऐप है. इस ऐप के जरिए हम अपने डाक्यूमेंट्स, वीडियो, फोटो, वॉइस नोट कहीं पर भी भेज सकते हैं. अब से व्हाट्सएप यूजर अपने व्हाट्सएप के जरिए बिजली के बिल की भी पेमेंट कर पाएंगे. इस ऐप से बिजली का बिल पे करना आसान हो जाएगा और हमें बिजली Board Office जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मध्यप्रदेश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लागू की व्हाट्सएप ऑनलाइन पेमेंट
आजकल सभी लोग ज्यादातर काम अपना ऑनलाइन पूरा करते हैं. कोई चीज की शॉपिंग करनी हो या फिर कोई बिल की पेमेंट करनी हो सभी काम ऑनलाइन किए जाते हैं. बिजली पेमेंट के लिए भी कंपनियां काफी सारे मोड दे रही है. मध्यप्रदेश में अब बिजली उपभोक्ता व्हाट्सएप की सहायता से अपने बिल को Pay कर पाएंगे. यह एक अच्छी पहल होगी. WhatsApp से पेमेंट करना काफी सुरक्षित होगा और बहुत ही आसान भी होगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
व्हाट्सएप से होगी बिजली की पेमेंट
हाल ही में मध्य प्रदेश के विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने बताया है कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हमने एक और कदम आगे बढ़ाया है. बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए हम गूगल पे, Phone Pay या पेटीएम से यूपीआई पेमेंट कर सकते थे. हाल ही में इसी कड़ी में WhatsApp को भी जोड़ा गया है. अब व्हाट्सएप के जरिए हम आसानी से बिजली का बिल भर पाएंगे. व्हाट्सएप अकाउंट को पहले अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा, उसके बाद ही हम व्हाट्सएप से बिजली के बिल को भर पाएंगे.
कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप से पेमेंट
व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए हमें पहले अपने फोन में कंपनी के टोल फ्री नंबर 07552551222 को सेव करना होगा. इस नंबर पर आप चैट भी कर सकते हैं. यहां पर View And Pay Bill के ऑप्शन का यूज करके भुगतान कर सकते हैं. उसके बाद आपको एक पुष्टिकरण मैसेज रिसीव होगा. आप पोर्टल http://mpcz.in पर जाकर या 1912 पर कॉल करके अथवा अपने नजदीकी बिजली वितरण केंद्र से संपर्क करके इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.