Gadget

WhatsApp Update: अब Whatsapp वीडियो कॉल मे इन्टरनेट का झंझट खत्म, जल्द आ रहा है ये धांसू फीचर

टेक्नोलॉजी :- आजकल WhatsApp की वीडियो कॉलिंग में इंटरनेट एक बड़ी समस्या का कारण बन रहा है. यह देखा गया है कि यदि हम WhatsApp से Mobile Data के द्वारा Video Call करते हैं तो उसकी Video Quality काफी बेकार होती है. बहुत बार तो सामने वाले Caller को वीडियो ही नहीं दिखता. लेकिन अब इस Problem का काफी हद तक निवारण हो चुका है. WhatsApp अब वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा शुरू करने वाला है. इस Feature की मदद से हालांकि Live वीडियो कॉल तो नहीं हो सकती लेकिन User अपनी वीडियो को रिकॉर्ड करके WhatsApp पर भेज पाएंगे. यदि आपका इंटरनेट अच्छा नहीं है तो यह Feature आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इससे अच्छी Quality में आप अपनी वीडियो भेज सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बिल्कुल वॉइस नोट की तरह होगा यह WhatsApp Update

Beta Testing के जरिए एक नया वीडियो मैसेज का Feature उपलब्ध होने वाला है. WhatsApp Users इस Feature की वजह से वीडियो मैसेज भेज पाएंगे जो कि लगभग 60 सेकंड के हो सकते हैं. यह Feature बिल्कुल Voice Note के Feature की तरह होगा. जिसकी की मदद से Users को Record Button को Hold करके रखना है और लगभग 60 सेकंड तक का Video Record वह कर सकते हैं इसके बाद वह अपने इस वीडियो मैसेज को भेज सकते हैं. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

लॉक फीचर भी होने वाला है लॉन्च

इस मामले में WhatsApp ने यह भी साफ बता दिया है कि यह वीडियो मैसेज पूरे तरीके से End To End Encrypted होगा. इसका मतलब है कि जो भी वीडियो आप भेजेंगे उसे केवल रिसीवर ही देख पाएगा. यानी यह बात तो साफ है कि आपके वीडियो मैसेज के लीक होने की संभावना काफी हद तक है ही नहीं. अभी वीडियो मैसेज फीचर को पूरे तरीके से Develop नहीं किया है. लेकिन इसको जल्द ही लांच करने की संभावना है. WhatsApp कुछ ही समय में लॉक फीचर को भी लॉन्च करने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा कांटेक्ट को लॉक कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि यूजर्स के द्वारा उस कांटेक्ट के मैसेज को नहीं पढ़ा जाएगा. यह कॉन्टैक्ट्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button