WhatsApp Feature: एक झटके में डिलीट होंगी वॉट्सऐप की कचरा फाइल्स, एक- एक करके खोजने की टेंशन खत्म!
टेक डेस्क :- आप नहीं जानते होंगे कि आपके फोन में रोजाना WhatsApp पर कितना डाटा आ जाता होगा. क्या आपको पता है कि जो रोजाना गुड मॉर्निंग, गुड नाइट वाली Images और Videos फॉरवर्ड होकर आते हैं इनसे रोजाना कितना डाटा इस्तेमाल हो जाता है. हमें इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि WhatsApp पर आने वाले कितने Content ऐसे हैं जिनसे फोन में कई GB Space भर जाता है. इसे कम करने के लिए हमें थोड़ी जानकारी की जरूरत है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे.
WhatsApp में ऐसी सेटिंग जिससे नहीं होगा जल्दी डाटा खत्म
क्या आपको पता है कि WhatsApp में ही ऐसी Settings होती है जिनसे हम फोन में आने वाली फालतू Images, Videos, Gif फाइल्स और Audio Files रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं. वैसे तो इन सबको हम गैलरी में जाकर भी Delete कर सकते हैं लेकिन उसके लिए हमें सभी फाइलें अलग- अलग से खोलनी होंगी और फिर उन्हें Delete करना होगा. दूसरी तरफ अलग- अलग Group या चैट खोलकर Delete करने में भी काफी समय लग जाता है.
पता लगा पाएंगे किस चैट पर कितना डाटा हुआ है शेयर
आपको बता दें WhatsApp की Setting में ही एक ऐसा Option है जिससे आप सारा Content देखकर यह पता लगा सकते हैं कि आपने किस Chat पर कितना Data शेयर किया है. फिर आप उस पर क्लिक करके शेयर किया हुआ फालतू का मल्टीमीडिया कंटेंट रिव्यू करके डिलीट कर सकते हैं.
मैनेज स्टोरेज पर जाकर करें डाटा यूसेज का पता
आपको बताते हैं कि यह सब करने के लिए आपको क्या करना होगा. इसके लिए WhatsApp की Setting में जाकर डाटा और स्टोरेज पर क्लिक करना है और फिर मैनेज स्टोरेज में जाना है. यहां पता लगा पाएंगे कि आपके फोन में कितनी स्टोरेज बाकी है और WhatsApp पर कितना Use हुआ है.
Content रिव्यू करने के लिए दिखेंगे 3 तरह के फिल्टर्स
अब मल्टीमीडिया Content को रिव्यू करने के लिए WhatsApp पर 3 तरह के Filters दिखाई देंगे :-
- पहले ऑप्शन में आपको दिखेगा “Forward Many Times”. इसमें कोई भी वायरल वीडियो, न्यूज़ बेस्ड या फिर कोई फाइल हो सकती है. इन्हें मीडिया फाइल्स बोलते हैं जो एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप या चैट पर Forward होती रहती हैं. इसमें फाइल के साथ इसका साइज भी लिखा आता है. इस ऑप्शन के जरिए आप इस कंटेंट को देख कर Delete कर सकते हैं.
- दूसरे ऑप्शन में आप 5MB से ज्यादा की फाइल्स देखेंगे. इसमें भी कुछ फाइल्स ऐसी होती हैं जो अन्य ग्रुप या चैट से Send की हुई होती हैं. इस ऑप्शन से आप यह सब Delete कर सकते हैं. Screenshots के जरिए आप देख सकते हैं कि कितनी MP4 फाइल्स आई हैं और 5MB फाइल्स से 2GB से भी ज्यादा स्पेस भर गया है. इन फाइल्स को डिलीट करके स्पेस बना सकते हैं.
- आप पता लगा सकते हैं कि आपने किस चैट में सबसे ज्यादा डाटा शेयर किया है. इसमें चैट पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं कि किस चैट के साथ कौन सी फाइल शेयर की गई है. ऐसी फाइल्स को रिव्यू करके आप डिलीट कर सकते हैं.
बल्क में करें फालतू की मीडिया को डिलीट
आपको बता दें कि WhatsApp में जो Manage Storage का ऑप्शन है वह इसीलिए है कि आप उसमें Check कर सकते हैं कि कौन सी फाइल जरूरी नहीं है और Size में बड़ी है ऐसी फाइल्स को आप Delete कर सकते हैं. इसमें जो लिस्ट होती है उसमें फाइल क्रम के हिसाब से होती हैं. जो बडी फाइल होती हैं वह ऊपर और जो छोटी होती है वह नीचे होती है. इसके साथ आपको ओटो डाउनलोड ऑफ कर देना चाहिए. इसके जरिए आप वही मीडिया डाउनलोड कर सकेंगे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. ऐसा करने से आप फोन में डाटा और स्पेस दोनों बचा सकते हैं