Gadget

आपके गूगल अकाउंट को कौन- कौन कर रहा है इस्तेमाल ऐसे करे चेक, नहीं तो हो जाएगी बड़ी समस्या

टेक डेस्क :- यदि आपको भी शक है कि आपका गूगल Account कोई और व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसको आराम से चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Android फोन की Settings सेक्शन पर जाना होगा. वहां पर जब आप स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको Google Option दिखेगा, वहां Tap करके Open करें. उसके बाद आपके सामने Manage Your Google Account ऑप्शन आएगा जिस को टैप करने के बाद आपको Security सेक्शन पर जाना है. उसके बाद आपको स्क्रोल डाउन करना है और Your Device सेक्शन पर जाना है. इसके बाद Manage All Devices पर टैप करना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसे करें Google Account इस्तेमाल करने वाले डिवाइस को रिमूव

ऐसा करने के बाद आपके सामने उन Devices की List आएगी जहां आपके Google Account को Use किया जा रहा है. यदि यहां पर आपको कोई ऐसा Device दिखता है जो आपका नहीं है या जिसकी आपको जानकारी नहीं है तो आप उसको आसानी से Remove भी कर सकते हैं. यदि आपको अपने गूगल Account से किसी Device को Remove करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस Device पर टैप करना होगा. ऐसा करने के बाद Sign Out के ऑप्शन पर क्लिक करें.

क्या हैं सिक्योरिटी बढ़ाने के दुसरे तरीके?

जैसे ही आप Sign Out करेंगे तो उस Device से आपका गूगल Account खुद ही Log Out हो जाएगा. अपने Google Account की और Security बढ़ाने के लिए आप अपना Password भी Change कर सकते हैं. इसके अलावा Account की Security को बढ़ाने के लिए आप Two Factor Authentication टूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस Security टूल के जरिए जब भी आप किसी नए डिवाइस से Login करेंगे तो आपको एक नए पिन की आवश्यकता पड़ेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button