लगाकर क्यों घट रहे हैं Vodafone और आइडिया के यूजर? क्या है टेलीकॉम कंपनी की मुश्किल
टेक डेस्क :- Vodafone- idea के ग्राहक दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं. मुश्किलों में फंसी इस कंपनी को उबारने के लिए सरकार एक बार फिर से कंपनी की मदद कर रही है. हाल ही में सरकार द्वारा कंपनी के फायदे के लिए कंपनी की 16000 करोड़ से ज्यादा की देनदारी के बदले उससे 33 फ़ीसदी हिस्सेदारी ली थी.
Vodafone आइडिया कंपनी को हुई मुश्किल
Vodafone आइडिया कंपनी बहुत मुश्किलों में फंसी हुई है. इस कंपनी को उबारने के लिए सरकार एक बार फिर से Company की मदद कर रही है. हाल ही में खबर आई है कि सरकार ने 16000 करोड से ज्यादा की देनदारी के बदले कंपनी में 33 फ़ीसदी हिस्सेदारी ली थी. कंपनी की 16000 से ज्यादा की देनदारी एटीआर पर बनने वाली ब्याज की थी. अब बाजार में ऐसी संभावनाएं लगाई जा रही हैं कि सरकार द्वारा कंपनी के ऊपर स्पेक्ट्रम और ए जी आर के न्यूज़ को भी इक्विटी में कन्वर्ट कर सकती है. इसका मतलब है कि कंपनी अगर कर्ज ना चुका पाए तो सरकार को हिस्सेदारी दे देगी.
दिसंबर से बहुत से उपभोक्ताओं ने छोड़ी Vodafone आइडिया की कंपनी
इस दौरान एक और खबर सामने आई है कि Vodafone-idea के उपभोक्ता लगातार इस कंपनी को छोड़ रहे हैं. दिसंबर में कंपनी के लगभग 2470000 उपभोक्ता कम हो गए हैं. वही एयरटेल और जिओ के कस्टमर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ट्राई के ताजा आंकड़ों से पता लगा है कि दिसंबर में रिलायंस जियो ने 17,00,000 और भारती एयरटेल ने कुल 15,20,000 नए उपभोक्ता को जोड़ा है.