घर के इसी हिस्से में ही क्यों दी जाती है WiFi router लगाने की सलाह? वजह जानकर आप चौंक जायेंगे
टेक डेस्क :- WiFi router, आज के समय में सभी लोगों को Internet की जरूरत पड़ती है. क्योंकि लगभग सभी काम Online किए जाते हैं. इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग घर में वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. वाई-फाई रूटर की मदद से लोग स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, एयर कंडीशनर, सीसीटीवी कैमरा से लेकर स्मार्टफोन और स्मार्ट असिस्टेंट डिवाइसेज को कनेक्ट रखते हैं वाई-फाई राउटर के इस्तेमाल से घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइसेज को Connect किया जाता है. वाई-फाई की सही Position में रखना बेहद जरूरी है. अगर वाई-फाई सही पोजीशन में नहीं होता है तो हमें काफी सारी प्रॉब्लम हो सकती है.
वाई-फाई राउटर से होती हैं शरीर में काफी सारी बीमारियां
आप सबको पता होगा कि वाई-फाई राउटर में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलते हैं. इस से शरीर में काफी सारी बीमारियां होती हैं. बहुत से लोग हैं जिनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिस एरिया में वाई-फाई राउटर लगाया जाता है वहां सोने वाले शख्स को इनसोम्निया की Problem हो सकती है. इतना ही नहीं वाईफाई राउटर लगने से शरीर में थकान समेत माइग्रेन की समस्या भी हो सकती है. इसीलिए वाई-फाई लगवाते समय हमें उसके एरिया का ध्यान जरूर रखना है.
वाई-फाई रूटर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- वाई-फाई से निकलने वाली रेडिएशन से बचने के लिए हमें वाई-फाई राउटर को केवल उतनी देर ही इस्तेमाल करना चाहिए जितने देर हमें इसकी जरूरत होती है. इसकी जरूरत खत्म होने पर हमें इसे बंद कर देना चाहिए. हालांकि ज्यादातर दिन रात वाईफाई राउटर को ऑन रखते हैं इससे हमारे शरीर पर गलत असर पड़ता है.
- राउटर से निकलने वाली रेडिएशन से बचने के लिए आपको अपने घर में राउटर को डेस्क, टेबल आदि के ऊपर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से राउटर से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन और ज्यादा बढ़ जाती है.
- राउटर को कभी भी रूम में नहीं लगवाना चाहिए.
- रेडिएशन को कम करने के लिए राउटर को घर के किसी कोने में रखना चाहिए.
- आप राउटर का इस्तेमाल ना करते हो तब इसे स्विच ऑफ कर दें.