Xiaomi Pad 6S: Xiaomi ने लांच किया 12.4 इंच का शक्तिशाली टैबलेट, मिलती है 120W चार्जिंग और 16GB RAM
टेक डेस्क :- Xiaomi कंपनी ने एक नया टैबलेट लांच किया है, जिसका नाम शाओमी Pad 6S प्रो है। इसके अंदर 3K Resolution वाला डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसके अंदर 120 वोट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है ।इसकी रैम और इसका कैमरा भी बहुत ही दमदार है। आईए जानते हैं इस नए टैबलेट के और फीचर्स और कीमत के बारे में।
शाओमी कंपनी ने लांच किया एक नया टैबलेट
अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं तो शाओमी कंपनी का शओमी Pad 6S प्रो आपके लिए एक शानदार Option है। मार्केट में यह टैबलेट चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट में 8GB रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 38700 है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी प्लस 256 बीबी का है जिसकी कीमत लगभग 42000 है। तीसरा वेरिएंट 12 जीबी प्लस 512 बीबी का है जिसकी कीमत 46900 है। वही चौथ वेरिएंट 16GB प्लस 1tb का है जिसकी कीमत लगभग 52800 है।
क्या है इस टैबलेट की खासियत
अगर हम शाओमी कंपनी के इस टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो इसके अंदर 12.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह एक एलसीडी डिस्पले है जो 144 हर्टज रिफ्रेश रेट और 3048 * 2032 पिक्सल रेजोल्यूशन देती है। यह टैब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन प्रोसेसर से लैस है। अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसके अंदर 10000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वोट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैब का वजन केवल ₹590 ग्राम है। कंपनी ने इस टैब को ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।