Gadget

Jio Best Offer: बिना पैसे के भी कर सकेंगे इंटरनेट का प्रयोग, इस प्रकार उठाए Jio की इस खास सुविधा का लाभ

टेक डेस्क :- टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को बनाए रखने के लिए सस्ते तथा किफायती ऑफर पेश करती रहती हैं. हर उपभोक्ता की अलग-अलग आवश्यकता होती हैं और इन्ही आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कंपनी द्वारा प्लान तैयार किया जाता है. हर प्लान की अपनी एक खासियत होती है जिसमे कंपनियां लुभावने ऑफर भी देती रहती हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

डाटा खत्म होने पर मिलेगा अतिरिक्त INTERNET DATA

Jio के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. यदि आपका भी Data जल्दी खत्म हो जाता है तो Telecom Company Jio द्वारा अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑफर पेश किया गया है. इस प्लान का लाभ डाटा खत्म होने पर यूजर उठा सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Jio के Prepaid Users के लिए प्लान

आपको बता दें कि, यदि आपका Internet Data खत्म होने पर भी आपका काम रह जाता है तो इसके लिए जिओ कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को Jio Emergency Data Voucher की सुविधा प्रदान करती है. आप अपने बचे हुए काम के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. इसमें फायदे की बात यह है कि इस प्लान को खरीदने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. जिओ का यह ऑफर आप बिना भुगतान किये भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लोन की सुविधा देती है Jio Company

आपको बता दें कि, आपका इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद आप जियो के इस वाउचर का उपयोग कर सकते हैं. इस Voucher के अनुसार, Jio अपने Prepaid उपभोक्ताओं को 2GB इंटरनेट डाटा की सुविधा प्रदान करती है. इस Voucher की कीमत 25 रूपये रखी गई है. जरूरत पड़ने पर कंपनी Loan की सुविधा भी प्रदान करती है. हालांकि, आपको बाद में इस लोन वाउचर का भुगतान करना अनिवार्य है.

Jio Emergency Data Voucher का इस्तेमाल

  • Jio Emergency Data Voucher का लाभ उठाने के लिए आपको अपने फोन में My Jio App ओपन करना होगा.
  • My Jio App में दिए गए Menu Option पर क्लिक करके Mobile Services पर विजिट करें.
  • वहां पर आपको Emergency Data Voucher पर Tap करना होगा.
  • उसमें दिए गए Get Emergency Data के विकल्प को चुने तथा इसके बाद Active Now बटन पर Tap करें.
  • इसके बाद आपके फोन में इमरजेंसी डाटा की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी.

ऐसे करें लोन की राशि का भुगतान

  • लोन की राशि का भुगतान करने के लिए सबसे पहले My Jio App पर Visit करें.
  • दूसरे चरण में, Emergency Data Voucher पर Click करें.
  • वहां पर Proceed पर Tap कर Pay के ऑप्शन का चयन करें.
  • यहां आपको Option Of Payment मिलेगा, वहां से आप भुगतान कर सकते हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button