Aaj Sone Ka Bhav: अबकी बार त्योहारों पर सोना खरीदने की कर ले तैयारी, रिकार्ड स्तर तक टूट सकते है भाव
नई दिल्ली :- हमारे देश में हर त्यौहार पर Sone खरीदना शुभ माना जाता है. केवल त्यौहार ही नहीं बल्कि शादी ब्याह के Function में भी सोना पहनना और खरीदना एक पारंपरिक परंपरा है. अगर आप भी इस साल त्योहारों के सीजन में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि इस साल सोने की खरीदारी में आपको कितना फायदा होगा. आईए जानते हैं इस साल सोने का भाव त्योहार के सीजन में बढ़ेगा या फिर सस्ता बना रहेगा.
त्योहारों पर खरीद सकते हैं सोना
भारत में रक्षाबंधन के बाद त्योहारों का Season शुरू हो जाता है और दिवाली के बाद कार्तिक पूर्णिमा तक काफी सारे त्यौहार आते हैं. अगर आप इस साल त्योहार पर Sone खरीदना चाहते हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है. नवरात्रि से लेकर दिवाली के बीच सबसे ज्यादा सोने की खरीद होती है. धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. ज्यादा डिमांड के चलते हर साल सोने के भाव में बढ़ोतरी होती है. लेकिन इस बार अमेरिका के फेडरल रिजर्व में लगातार ब्याज दर बढ़ने से सोने चांदी के दाम में तेजी ना होने की बजाय कमी देखने को मिली है. ऐसे में ग्राहक को कम दाम पर सोना खरीदने को मिलेगा.
नहीं बढ़ेंगे सोने के दाम
अमेरिका का फेडरल रिजर्व लगातार ब्याज दर में बढ़ोतरी कर रहा है, जिसकी वजह से डॉलर में भी मजबूती देखने को मिली है. इस वजह से निवेशक Sone की तरफ कम ध्यान दे रहे हैं और सोने की कीमतों में गिरावट आई है. शुक्रवार को International Market में सोने का रेट 1920 से लेकर 1980 डॉलर प्रति औंस देखा गया था. दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 6 महीने के अंदर अंदर डॉलर अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
डॉलर में होगी बढ़ोतरी
अगर हम Doller के मुकाबले रुपया की बात करें तो 11 महीने के अंदर रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. Market Experts का कहना है कि डॉलर में मजबूती के कारण इस बार Sone के भाव एक निश्चित कीमत के दायरे में बना रहेगा, जिससे लोगों को त्योहारों में सोना खरीदने में काफी लाभ होगा. जब तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों को कम नहीं किया जाएगा तब तक डॉलर में भी बढ़ोतरी होगी.