Gold Price: सर्राफा बाजार में औंधे मुँह गिरे सोने की कीमतें, चांदी भी 2600 रुपये से ज्यादा हुई सस्ती
नई दिल्ली :- शादी का सीजन चल रहा है. इसलिए लोग Gold चांदी को खरीद रहे हैं. सोना चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज से सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं. इनके भाव में ग्लोबल Market में भी गिरावट देखने को मिली है, जिसका असर दिल्ली सराफा बाजार में भी हुआ है. आइए जानते हैं क्या है Gold Rate Today.
सोने और चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट
अगर आप अभी सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो आज से आप कम दाम पर सोना खरीद पाएंगे. क्योंकि ब्लॉक मार्केट में सोना और चांदी में गिरावट होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी के भाव में कमी आई है. आज चांदी ₹2600 से भी ज्यादा सस्ती हो गई है. वहीं अगर हम सोने की बात करें तो सोने के भाव में भी ₹700 की कमी आई है. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई है.
जाने क्या है आज का सोने और चांदी का भाव
Delhi Bullion Market में आज के दिन सोने का भाव ₹700 की गिरावट के बाद ₹60970 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वही पिछले कारोबारी सत्र में सोना ₹61680 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अगर चांदी के बात करें तो चांदी के भाव में भी ₹2690 की गिरावट आई है, जिसके बाद चांदी का भाव ₹73445 प्रति किलोग्राम रह गया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भाव हुए कम
HDFC सिक्योरिटीज के विश्लेषक सोमिल गांधी का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने की गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में गिरावट होने के बाद नए दाम $2009 प्रति औंस रह गया है. वहीं चांदी की गिरावट के बाद चांदी के दाम $25.10 प्रति औंस पहुंच गई है. इसका असर दिल्ली सराफा बाजार में भी देखने को मिला है.
ऐप से चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
जब भी मार्केट में सोना खरीदने जाते हैं तो हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड को खरीदना चाहिए. सोने की शुद्धता को आप सरकारी ऐप की सहायता से भी चेक कर सकते हैं. BIS Care App की सहायता से आप Gold की Purity को चेक कर सकते हैं कि वह असली है या नहीं. इस ऐप पर आप Gold के लिए कोई शिकायत है तो वह भी दर्ज करवा सकते हैं.
घर बैठे पता लगाएं सोने के ताजा भाव
सोने की कीमत का पता लगाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे पता कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस कॉल देकर भी ताजा भाव का पता लगा सकते हैं. आप जिस नंबर से मिस कॉल करेंगे उसी नंबर पर आपके पास सोने के भाव को लेकर एक मैसेज आएगा.