Gold Price

Gold Price Today 14 July : सोने- चांदी के दाम में एक दम आया बड़ा उछाल, 59000 के पार पहुंचा रेट

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के दाम में बड़ी तेजी देखने को मिली है. गुरुवार के दिन सोने के भाव में ₹543 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के भाव में भी ₹ 2815 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को सोने के दाम ₹59329 प्रति 10 ग्राम स्तर पर बंद हुए थे. वहीं चांदी 73592 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. अगर हम बुधवार की बात करें तो बुधवार को सोने के दाम में ₹80 की गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को सोने के दाम ₹58786 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे. वहीं चांदी में भी ₹51 की गिरावट हुई थी. बुधवार को चांदी ₹70777 प्रति किलो पर बंद हुई थी. 4 मई 2023 को सोने का भाव All Time High Level पर बना हुआ था. लेकिन चांदी अभी अपने उच्चतम स्तर से ₹6388 सस्ती मिल रही है. अगर आप भी घर बैठे सोने के भाव के बारे में पता करना चाहते हैं तो आप www.ibja.co वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली, Gold Price Today 14 July :- पिछले 2 सालों में सोने के भाव में सबसे ज्यादा उछाल आया है. May के महीने में सोने में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. अगर आप भी सोना, चांदी या फिर कोई गहना खरीदना चाहते हैं तो आपको सोने और चांदी का Latest Price पता होना जरूरी है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है. आज हम आपको सोने और चांदी के ताजा Rate के बारे में बताने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold rate today

गुरुवार को क्या थे सोने और चांदी के दाम

गुरुवार को सोना ₹548 प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹59329 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना ₹80 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ था. बुधवार को सोने की कीमत ₹58786 प्रति 10 ग्राम थी. गुरुवार को न केवल सोना बल्कि चांदी की कीमत में भी उछाल आया था. गुरुवार के दिन चांदी ₹2815 महंगी हुई थी. Thursday को चांदी ₹73592 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद की गई थी. इससे पहले बुधवार को चांदी के भाव में ₹51 की कमी आई थी. बुधवार को चांदी के दाम ₹70777 प्रति किलो था.

टैक्स लगने से बढ़ते हैं सोने चांदी के भाव

अगर हम गुरुवार को 24 कैरेट वाले सोने की बात करें तो 24 कैरेट के सोने के दाम ₹59329 थे. वहीं 23 कैरेट के 59091 रुपए, 22 कैरेट के 54345 रुपए, 18 कैरेट के 44497 रुपए और 14 कैरेट 34708 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना Tax के होते हैं. इसलिए वहां के रेट और देश के रेट में काफी अंतर मिलता है.

4 मई को था सोने का ऑल टाइम हाई रेट

4 मई 2023 को सोने के भाव सबसे ज्यादा बढ़े थे. उस दिन सोना All Time हाई रेट पर था. 4 मई को सोने के दाम ₹61646 प्रति 10 ग्राम थे, वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब ₹6388 प्रति किलो की दर से सस्ती मिल रही है. अभी तक का चांदी का सबसे हाईएस्ट दाम ₹79980 प्रति किलो था.

घर बैठे जान सकते हैं सोने चांदी का भाव

अगर आप भी घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो केवल एक नंबर पर मिस कॉल देकर कर सकते हैं. इस नंबर 8955664433 पर मिस कॉल देने के बाद आपको एक एसएमएस के जरिए सोने के दाम की पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट www.ibja.co Or ibjarates.com पर जाकर भी सोने के दाम के बारे में पता कर सकते हैं.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button