Gold Price

Gold Price Today: लगातार बढ़त के बाद एक दम औंधे मुँह गिरे सोने-चांदी के दाम, ये रहा लेटेस्‍ट रेट

नई दिल्ली, Gold Price Today :- मंगलवार को सर्राफा बाजार का रुख कुछ बदला हुआ नजर आया. मिला जुला रुख था लेकिन Multi Commodity Exchange पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी नजर आई लेकिन गिरावट के बावजूद लगता है अक्षय तृतीया पर दोनों धातुओं की क़ीमत बढ़ने के पूरे आसार हैं. सर्राफा बाजार एक ऐसा खेल है जहां सोने चांदी व अन्य धातुओं की कीमतें कभी भी ऊपर नीचे हो सकती हैं. मंगलवार को MCX में धातुओं की कीमत बढ़ी हुई नजर आईं. लेकिन अब पिछले दिनों से Record Level देखकर लगता है कि अब सोने चांदी की कीमत में राहत मिलने के आसार हैं. अब अगर आप कहीं सोना चांदी Invest करने के मूड में हैं या फिर कोई शादी का प्लान है तो अब आपके लिए ये राहत से भरी खुशखबरी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold rate today

सोने चांदी की कीमत में आई गिरावट, Investors के लिए राहत की खबर

पिछले कुछ दिनों में सोने चांदी की धातुओं की कीमत बढ़ती हुई तेजी से नजर आई थी. मंगलवार को सर्राफा बाजार में इनकी कीमत बढ़ी हुई थी लेकिन Record Level में गिरावट आई है. अनुमान लगाया जा रहा है के अक्षय तृतीय पर कीमतें बढ़ने के आसार हो सकते हैं. अब जो सोने की कीमत है वो 60000 के लगभग है लेकिन Experts द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है के मार्च अप्रैल में सोने की कीमत 650000 तक बढ़ सकती है.

फरवरी में कीमत में गिरावट आने के बाद अब मार्च अप्रैल में कीमत तेजी से बढ़ने के आसार हैं. आने वाले समय में सोने की कीमत 65000 रुपए प्रति 10 gm होने का अनुमान है और चांदी 80000 रुपए प्रति 10 gm बढ़ने के आसार हैं. सर्राफा बाजार में कीमतों के ऊपर नीचे होने के खेल में भारतीय बाजार में भी उठा पटक चल रही है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मंगलवार को सर्राफा बाजार में कीमतों में देखा गया मिला जुला रुख

MCX में बढ़ती हुई तेजी बता रही है, मंगलवार को सोने चांदी में बढ़ता हुआ उछाल था. मंगलवार दोपहर को सोना 202 रुपए से बढ़कर 60400 रुपए प्रति 10 gm और चांदी 360 रुपए से बढ़कर 75240 रुपए प्रति किलो तेजी से बढ़ती हुई नजर आई, इससे पहले सोने की कीमत 60180 रुपए प्रति 10 ग्राम थी और चांदी की कीमत 74812 रुपए प्रति किलो देखी गई थी.

इंडिया बुलियास एसोसियेशन की तरफ़ से सराफा बाजार के दाम हर रोज जारी किए जाते हैं मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 60479 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया बताया और इसी के चलते 23 कैरेट सोने की कीमत 60237 और 22 कैरेट वाला सोना 55399 और 20 कैरेट वाला सोना 45359 रुपए प्रति 10 gm के स्तर पर पाया गया. चांदी चढ़कर 74574 रुपये प्रत‍ि क‍िलो हो गया. इस प्रकार मंगलवार को सराफा बाजार में कीमतों में मिला जुला रुख ही पाया गया.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button